scriptBastar Lok Sabha Poll 2024: कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा दावा, बोले – डबल मार्जिन से जीतेंगे चुनाव | Bastar Lok Sabha Poll 2024: Congress candidate makes a big claim, says - will win the election by double margin | Patrika News
जगदलपुर

Bastar Lok Sabha Poll 2024: कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा दावा, बोले – डबल मार्जिन से जीतेंगे चुनाव

Bastar Lok Sabha Poll 2024: बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने अपना पहला वोट डाला है।

जगदलपुरApr 19, 2024 / 08:28 am

Khyati Parihar

Lok Sabha Election 2024: नई सरकार चुनने आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर में शुरू हो गया है। पहले चरण में देश के 102 लोकसभा सीटों में वोटिंग हो रही है। जिसमें बस्तर भी शामिल है जहां आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने अपना पहला वोट डाला है। वोट डालने के बाद लखमा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस इस सीट पर डबल मार्जिन से चुनाव जीतेगी और हम नगरनार को बचाने के लिए ही चुनाव में खड़े हुए है। बता दें कि कवासी लखमा अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे हुए थे।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव वोट देने कतार में खड़े हुए दिखे। मतदान से पहले ही उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की लाइन लगी है। मैं अपील करता हूं कि लोग अपने अधिकार का प्रयोग कर भारी मतों में मतदान करें।
BJP state president Kiran Singh Dev was seen standing in the queue to vote
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रोें में सुरक्षाबलों की तगड़ी तैनाती की गई है। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। बता दें कि बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा और बीजेपी के महेश कश्यप के बीच सीधी लड़ाई है।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Lok Sabha Poll 2024: कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा दावा, बोले – डबल मार्जिन से जीतेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो