जबलपुर

young girl pregnant : 17 साल की लड़की को किया गर्भवती, धमकी देकर कराया गर्भपात

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार, धमकी देने और गर्भपात कराने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जबलपुरSep 05, 2024 / 01:05 pm

Lalit kostha

young girl pregnant : जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी से शादी का झांसा देकर दुराचार कर गर्भवती करने और धमकी देकर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार, धमकी देने और गर्भपात कराने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

young girl pregnant : किशोरी से दुराचार, धमकी देकर कराया गर्भपात

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को उसके परिचित युवक अनिल दाहिया ने प्रेमजाल में फंसाया। आरोपी युवक शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सबंध बनाता था। चार माह का गर्भ होने पर किशोरी ने अनिल को जानकारी दी और शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। एक सितंबर की शाम आरोपी अनिल किशोरी के पास पहुंचा और गर्भपात की पांच टैबलेट दीं। पीड़िता ने गोलियां खाने से मना किया तो अनिल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डरकर उसने गोलियां खा ली।

young girl pregnant : तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

गर्भपात की गोलियां खाने से पीड़िता का स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन के कारण पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। परिजन उसे थाने ले गए और आरोपी युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / young girl pregnant : 17 साल की लड़की को किया गर्भवती, धमकी देकर कराया गर्भपात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.