जबलपुर

dialysis के दौरान मशीन बंद, ब्लड हुआ रिवर्स, तड़प-तड़प के हो गई मौत – देखें वीडियो

मशीन बंद हो जाने से ब्लड जमीन पर गिरने लगा था। हालत बिगडऩे के बाद युवक को वेंटीलेटर पर रख दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

जबलपुरOct 02, 2024 / 12:32 pm

Lalit kostha

dialysis : डायलिसिस कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल आए युवक की मौत हो गई। इससे भडक़े परिजन ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि डायलिसिस शुरू होने के बाद टेक्नीशियन गायब हो गया। इसी दौरान मशीन बंद हो जाने से ब्लड जमीन पर गिरने लगा था। हालत बिगडऩे के बाद युवक को वेंटीलेटर पर रख दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। युवक हिन्दू सेवा परिषद से जुड़ा था, जिसके पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित की।

dialysis : यह है मामला

जानकारी के अनुसार पोलीपाथर निवासी दीपक केवट (23) किडनी की समस्या से पीड़ित था। उसकी मेडिकल में डायलिसिस चल रही थी। शनिवार को डायलिसिस के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई। वहां से उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार को उसकी मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजन टेक्नीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। दीपक की मौत की सूचना पर हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता भी आ गए और आरोप लगाया कि लापरवाही की वजह से युवक की जान चली गई है। दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

dialysis : इमरजेंसी के सामने शव रखकर प्रदर्शन

आरोप है कि परिजन ने टेक्नीशियन पर आरोप लगाते हुए उसका विरोध किया तो मेडिकल के बाउंसर पहुंच गए और परिजनों को धमकाते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। तब तक हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे। मेडिकल की चौथी मंजिल पर गहमागहमी का दौर चलता रहा। युवक का शव इमरजेंसी के बाहर रखकर परिजन और हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना लगते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर एसडीएम ने पहुंचकर मामला संभाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

dialysis : परिजन बोले-लापरवाही हुई

दीपक के भाई अमर केवट ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि सोमवार को उसका हीमोडायलिसिस किया जा रहा था। तब मशीन खराब हो गई थी। इस दौरान टेक्नीशियन मोबाइल पर व्यस्त रहा। दीपक छटपटा रहा। दीपक के पैर बांध दिए गए थे। टेक्नीशियन को मशीन ऑपरेट नहीं करते बन रही थी। उसने कुछ देर के बाद किडनी किट में एयर आने का कहते हुए मशीन बंद कर दी थी। परिजनों का आरोप था कि टेक्नीशियन की लापरवाही से दीपक की जान गई है।
मृतक दीपक का पीएम करवाया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी, गढ़ा
डायलेसिस में टेक्नीशियन की लापरवाही से दीपक की मौत हो गई है। प्रदर्शन किया जाएगा।
  • अतुल जेसवानी, अध्यक्ष, हिन्दू सेवा परिषद
दीपक की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजन आरोप लगा रहे हैं, जिसके लिए जांच कमेटी बनाई गई है। जांच में दोषी आने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / dialysis के दौरान मशीन बंद, ब्लड हुआ रिवर्स, तड़प-तड़प के हो गई मौत – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.