ये भी पढ़ें: Road Accident in MP सड़क हादसे में मौत, पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
धीरे-धीरे कड़ी जोड़ रही पुलिस
तीन दिन बाद भी इस मामले में आरोपित तक पहुंचने में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस जांच में धीरे-धीरे कडिय़ों को जोडऩे में जुटी हुई है। युवक-युवती ने रिसोर्ट तक पहुंचने के लिए टैक्सी ली थी, जिसमें सवार होकर आरोपी और युवती सोमवार को मेखला रिसोर्ट पहुंचे थे। टीम ने टैक्सी चालक से पूछताछ कर उसके बयान भी दर्ज किए। चालक ने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं। शहर के किस जगह से टैक्सी चालक ने युवक-युवती को बैठाया था, यह जानकारी नहीं मिल पाई है।
फिलहाल आरोपी वही जो युवती के साथ कमरे में ठहरा
गौरतलब है कि पुलिस ने युवती शिल्पा की हत्या का संदेह फिलहाल उसके साथ कमरे में ठहरे युवक पर ही जताया है। इसी वजह से उसे आरोपी बताया गया है। आरोपी ने रिसोर्ट में अपना नाम अभिजीत पाटीदार दर्ज करवाया था और पता अहमदाबाद के कृष्णा अस्पताल मानसी रेसीडेन्सी का था। उसने यही आइडी भी रिसोर्ट में दी थी। जांच में यह बात भी सामने आई कि रविवार को रिसोर्ट पहुंचने के बाद आरोपी और युवती ने कमरा बुक किया और उसके बाद रेस्टोरेन्ट में बैठकर खाना खाया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज है ठगी का मामला
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक ने कोतवाली में गल्ला व्यापारी मनीष चिमनानी से आठ लाख 60 हजार रुपए की ठगी की थी। ठगी का यह मामला कोतवाली में दर्ज है। कोतवाली पुलिस के पास मौजूद आरोपी के सीसीटीवी फुटेज भी तिलवारा थाना पुलिस खंगाल रही है।