जानकारी के अनुसार सोहागपुर, पिपरिया, नरसिंहपुर, करेली, गाडऱवाड़ा और कटनी व सिहोरा से रोजना व्यापारी, व्यवसाई, नौकरीपेशा और छात्रों के साथ ही श्रमिक रोजाना अपडाउन करते थे, लेकिन अनारक्षित टिकट वाली ट्रेने बंद हो जाने के कारण इन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इन मेमु ट्रेनों के शुरू हो जाने से अपडाउनर्स को काफी फायदा होगा।