scriptपमरे रूट के यात्रियों का इंतजार खत्म, चलने वाली हैं मेमू ट्रेन | Waiting for passengers is over, MEMU train is about to run | Patrika News
जबलपुर

पमरे रूट के यात्रियों का इंतजार खत्म, चलने वाली हैं मेमू ट्रेन

जबलपुर में भी पमरे ने की बड़ी तैयारी
 
 

जबलपुरAug 07, 2021 / 07:44 pm

shyam bihari

Memu Train

मेमू ट्रेन

 

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए तीन जोड़ी मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है। कोरोना काल के बाद से ही पैसेंजर ट्रेनों के रूप में लोगों को साधन नहीं मिल पा रहे थे। यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए आठ अगस्त से तीन जोड़ी मेमू ट्रेन शुरू होंगीं। इन ट्रेनों में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
जबलपुर से गुजरेगी यह ट्रेन
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त से कटनी स्टेशन से दोपहर दो बजे बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.50 बजे जबलपुर और रात 9.50 बजे इटारसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी मेमू स्पेशल नौ अगस्त से इटारसी स्टेशन से सुबह साढ़े चार बजे शुरू होगी। यह ट्रेन सुबह सवा नौ बजे जबलपुर और सुबह साढ़े 11 बजे कटनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06625 कटनी से सतना मेमू स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त की दोपहर दो बजे कटनी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.50 बजे सतना स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06626 सतना से कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त को ही दोपहर 12.05 बजे सतना से प्रस्थान करेगी, जो 1.55 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 06635 सतना से मानिकपुर मेमू स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त को सतना स्टेशन से शाम चार बजे प्रस्थान करेगी, जो शाम 6.40 बजे मानिकपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06636 मानिकपुर से सतना मेमू स्पेशल ट्रेन आठ अगस्त को रात 7.25 बजे मानिकपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी जो रात 9.25 बजे सतना पहुंचेगी।

जानकारी के अनुसार सोहागपुर, पिपरिया, नरसिंहपुर, करेली, गाडऱवाड़ा और कटनी व सिहोरा से रोजना व्यापारी, व्यवसाई, नौकरीपेशा और छात्रों के साथ ही श्रमिक रोजाना अपडाउन करते थे, लेकिन अनारक्षित टिकट वाली ट्रेने बंद हो जाने के कारण इन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इन मेमु ट्रेनों के शुरू हो जाने से अपडाउनर्स को काफी फायदा होगा।

Hindi News / Jabalpur / पमरे रूट के यात्रियों का इंतजार खत्म, चलने वाली हैं मेमू ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो