HMPV virus : मेडिकल अस्पताल पर ही निर्भरता
नगर में ब‘चों के गिनती के अस्पताल हैं। उनमें भी अधिकतम बेड क्षमता 40 के लगभग ही है। इन अस्पतालों में वेंटीलेटर भी कम हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती अस्पताल में भी ब‘चों के वार्ड हैं। लेकिन, ज्यादा संख्या में मरीज आने पर निर्भरता मेडिकल अस्पताल पर ही है। विशेषज्ञों के अनुसार गम्भीर बीमारियों के इलाज में जबलपुर के अस्पतालों पर 20 से ’यादा जिलों के मरीजों की निर्भरता को देखते हुए यहां ब‘चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं और बढ़ाने की आवश्यकता है। जिससे की कभी भी इमरजेंसी के हालात बनते हैं तो तत्काल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें।HMPV virus : यह है स्थिति
10 के लगभग ब‘चों के अस्पताल600 बेड हैं ब‘चों के
55-60 वेंटीलेटर
1&0 शिशु रोग विशेषज्ञ
20-25 इंटेंसिटव केयर वाले शिशु रोग विशेषज्ञ HMPV virus : मेडिकल अस्पताल, जिला अस्पताल, रानी दुर्गावती अस्पताल में ब‘चों को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है। चिकित्सा सुविधाओं का और विस्तार हो इस दिशा में प्रयास जारी हैं।
- डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
करना पड़े।
- डॉ. अजय सराफ, शिशु रोग विशेषज्ञ