फैशन डिजाइनर प्रो. रचना अग्रवाल के अनुसार वेडिंग का वक्त दूल्हा और दुल्हन के साथ दूसरे लोगों के लिए भी खास होता है। शादी की हर रस्मों को एंजॉय करने के लिए ब्राइड एंड ग्रूम्स तरह-तरह की तैयारियों में भी लगे होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान डिफरेंट सेरेमनी के लिए परिधानों का सलेक्शन पर दिया जाता है। संगीत से लेकर मेहंदी और फिर शादी के साथ रिसेप्शन तक के लिए सिटी ब्राइड एंड ग्रूम्स को अब डिफरेंट कलेक्शन पसंद आता है। इसके लिए वे सेलिब्रेटीज ड्रेस के पैटर्न का कस्टोमाइज ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। वे जहां अलग-अलग सेलिब्रेटीज के डे्रसेज और उनकी वेडिंग की तर्ज पर शहर के लोग भी खुद के ड्रेसेज को तैयार करवा रहे हैं। उनका कहना है कि कई बार बिल्कुल उसी तरह के ड्रेसेज मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन डे्रस डिजाइनर से उसी पैटर्न की ड्रेस को कम दामों में शहर में ही तैयार करवाया जा सकता है।
शॉपिंग और सोशल साइट्स से सजेशन
डिफरेंट ड्रेसेज के पैटर्न की जानकारी लोगों को तरह-तरह की शॉपिंग साइट्स और सोशल साइट्स से प्राप्त हो रही है। इन दिनों कई तरह के एेसे फैशन वल्र्ड से जुड़े पेजेस एक्टिव हैं जो कि लोगों का फैशन सेंस बढ़ाने का काम करते हैं। कुछ एेसी शॉपिंग साइट्स भी हैं जहां लोगों को नामचीन डिजाइनर्स के ड्रेसेज देखने को मिल जाते हैं। इतना ही नहीं सोशल साइट्स भी लेटेस्ट आउटफिट्स के डिजाइन को लोगों तक पोस्ट कर रही हैं।
कम बजट में सेम पैटर्न
नामचीन डिजाइनर्स के आउटफिट्स को कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। एेसे में सिटी ब्राइड्स एंड ग्रूम्स कम बजट में सेम पैटर्न को शहर में भी तैयार करवाना पसंद कर रहे हैं। फैशन डिजाइनर प्रीति मुनरी बताती हैं कि शहर में इस वेडिंग सीजन कई लोगों ने सोहा अली, दिव्यंका, गीता बसरा और मीरा कपूर के जैसे लहंगे बनवाए हैं। इसमें कुछ इनोवेशन भी किया गया, जिसमें लहंगों को खूबसूरत बनाया।
दिल्ली-मुम्बई से भी हो रहे तैयार
शहर के साथ-साथ दिल्ली और मुम्बई से लहंगों को रेडी करवाया जा रहा है। डिजाइनर लहंगों की कीमत जहां दो से पांच लाख रुपए से स्टार्ट होते हैं, वहीं कस्टोमाइजेशन के बेस पर इन्हें महज ५० हजार से ७० हजार रुपए तक में तैयार किया जा रहा है। दिल्ली और मुम्बई के लोकल डिजाइनर्स द्वारा भी शहर के लिए अलग-अलग सेरेमनी के लिए लहंगों को तैयार किया जा रहा है।
डिजाइनर आउटफिट्स हमेशा से पसंद रहे हैं। ३ दिसम्बर को हुई मैरिज फंक्शन में भी दिव्यंका त्रिपाठी के जैसा लहंगा मुम्बई से रेडी करवाया था, जो रीजनेबल प्राइज में था।
– आरुषि आर्या
वेडिंग फंक्शन १४ दिसम्बर को है। इसके लिए मेहंदी और संगीत की रस्मों के लिए मीरा कपूर पैटर्न का ड्रेस स्टिच करवाया है। तीन लहंगों को इंदौर से तैयार करवाया है।
प्रियंवदा साहा