scriptबस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, हवा में उछलकर नाले में जा गिरा वाहन, कई घायल, ड्राइवर भी लापता | vehicle jump in air and fell into drain after bus tractor accident fierce collision many injured driver missing | Patrika News
जबलपुर

बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, हवा में उछलकर नाले में जा गिरा वाहन, कई घायल, ड्राइवर भी लापता

Bus Tractor Accident : बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से उछल कर नाले के उस पार जा गिरी। वहीं इस जोरदार भिड़ंत से बस में यात्री भी घायल हुए है। तो ट्रैक्टर चालक का अब तक कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

जबलपुरOct 09, 2024 / 02:03 pm

Faiz

Bus Tractor Accident
Bus Tractor Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के जबलपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बस सवार कई यात्री घायल हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैक्टर ड्राइवर का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल, मामला सामने आन के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जबलपुर में एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से उछल कर नाले के उस पार जा गिरी। वहीं इस जोरदार भिड़ंत से बस में यात्री भी घायल हुए है। तो ट्रैक्टर चालक का अब तक कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।
यह भी पढ़ें- PM Awas के नाम पर पति-पत्नी ने कई लोगों से कर डाली ऐसी ठगी, सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

ट्रैक्टर चाक की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल घटना कटंगी थाना अंतर्गत बेलखाडू के पास की है। जहां पर बीती रात दमोह से आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हुए हैं तो वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर का भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बस का ड्राइवर तेज रफ्तार होने के चक्कर से अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर दे मारी।

Hindi News / Jabalpur / बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, हवा में उछलकर नाले में जा गिरा वाहन, कई घायल, ड्राइवर भी लापता

ट्रेंडिंग वीडियो