scriptसिर्फ आधा नींबू और इस तेल की 1 बूंद, आपके पास फटकेंगे भी नही मच्छर | Use these tips with nilgiri oil and lemon | Patrika News
जबलपुर

सिर्फ आधा नींबू और इस तेल की 1 बूंद, आपके पास फटकेंगे भी नही मच्छर

मच्छरों की वजह से मलेरिेया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां भी बढ़ रही हैं।

जबलपुरAug 17, 2016 / 02:31 pm

Abha Sen

health

health

जबलपुर। बारिश का सीजन और मच्छर, दोनों का चोली दामन का साथ है। मच्छरों की वजह से मलेरिेया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां भी बढ़ रही हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जो चुटकियों में घर बैठे ही किए जा सकते हैं और उनसे आपको मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा।

-नींबू और नीलगिरी के तेल का मिश्रण प्राकृतिक रूप से मच्छरमुक्त रखने का एक बहुत असरदार उपाय है। इस मिश्रण के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह प्राकृतिक है। इस मिश्रण का उपयोग करने के लिए बराबर अनुपात में नींबू और नीलगिरी के तेल का मिश्रण बनाएं और आपके शरीर पर इसका इस्तेमाल करें।


-अगर आपको यह लगता है कि पेड़ और झाड़ियां मच्छरों का पैदा करते हैं तो आप गलत हैं। झाड़ियों और पेड़ों का सही तरह रोपण करना आपके घर को मच्छरमुक्त रख सकता है। 

-तुलसी की झाड़ियां, पुदीना, गेंदा, नींबू, नीम और सिट्रोनेला घास लगाने से मच्छर पैदा नहीं होते।

-मच्छरों से बचाव करने के लिए कपूर का भी प्रयोग किया जा सकता है। एक कमरे में कपूर जलाएं और सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दें। 15 से 20 मिनट बाद दरवाजा खोल दें सारे मच्छर भाग जाएंगे।

Hindi News / Jabalpur / सिर्फ आधा नींबू और इस तेल की 1 बूंद, आपके पास फटकेंगे भी नही मच्छर

ट्रेंडिंग वीडियो