पसर जाती है दहशत
नाग-नागिन का यह जोड़ा जिस क्षेत्र में दिख जाता है, वहां दहशत पसर जाती है। बताया जाता है कि कालोनी के कोनेवाले मकानों पर इनकी विशेष नजर रहती है। ये ऐसे मकानों को ही ठिकाना बना रहे हैं। नाग-नागिन के जोड़े के साथ ही शहर में कुछ जगहों पर सडक़ों पर बड़े-बड़े सांप भी घूम रहे हैं । हालांकि शहर में पसरी इस दहशत को अब कम किए जाने का जतन किया जा रहा है।
नौ फीट लंबा है नाग
कछपुरा मालगोदाम गणेश नगर स्थित एक परिवार के घर के ड्राइंग रूम में नाग-नागिन का यह जोड़ा घूम रहा था। जब परिवार के सदस्यों की नजर गईं तो उनकी चीखें निकल पड़ीं। परिवार ने तुरंत दरवाजे खिडक़ी बंद कर दरवाजे के गैप वाली जगहों पर बोरा लगाया और सर्प विशेषज्ञ को सूचित किया। राजेंद्र पटेल के मकान में सोफा सेट के नीचे यह जोड़ा मिला। नाग की लम्बाई 8.5 फीट थी, तो वहीं नागिन छह फीट लम्बी थी। सर्पविशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने नाग को पकड़ लिया, लेकिन नागिन उछलकर पास के खेतों में चली गई। करीब दो घंटे तलाश के बाद नागिन को पकडकऱ दोनों को बरगी के जंगलों में छोड़ा गया।
चार फीट के कोबरा सांप को पकड़ा
इसी तरह शाम को मालगोदाम के पास स्थिति गार्डन में एक चार फीट का धामन पकड़ा गया। कचनार सिटी से भी एसके वैद्य के यहां से एक धामन सांप को पकडकऱ तिलवारा के जंगलों में छोड़ा गया। वहीं रतननगर श्यामला हिल्स में अशोक चतुर्वेदी के गैराज में शाम को चार फीट के कोबरा सांप को पकड़ा गया।