इस सूची में
जबलपुर मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को निरस्त जबकि2 ट्रेने का रुट अचानक डायवर्ट कर लाया गया। जिससें यात्रियों की परेशानी बढ़ गई ।
यशवंतपुर और मदुरई एक्सप्रेस रद
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा–काजीपेट–बल्लरशाह रेलखंड पर स्थित वारंगल–हसनपर्ती रोड-काजीपेट स्टेशनों के मध्य प्री–नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से जबलपुर से रवाना होने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें जबलपुर-यशवंतपुर और जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस है।
इन ट्रेनों का रुट किया डायवर्ट
गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन को गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर लाया गया ।
गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन का अचानक मार्ग बदल दिया गया।
ये ट्रेनें रहेंगी कैसिंल (Indian Railway canceled train)
गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त
गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को निरस्त
गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2024 को निरस्त
गाड़ी संख्या 02121 मुदरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।