जबलपुर

Train Cancel: जबलपुर मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल, संपर्कक्रांति का रूट बदला

Train Cancel: जबलपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को अस्थायी रुप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है अगर आप सफर करने वाले है तो पहले ये पूरी लिस्ट जरुर देख लें….

जबलपुरSep 20, 2024 / 03:17 pm

Astha Awasthi

Train Cancel

Train Cancel: आप भी ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैसिंल कर दिया है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल से मथुरा -पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है।
इस सूची में जबलपुर मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को निरस्त जबकि2 ट्रेने का रुट अचानक डायवर्ट कर लाया गया। जिससें यात्रियों की परेशानी बढ़ गई ।

यशवंतपुर और मदुरई एक्सप्रेस रद

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा–काजीपेट–बल्लरशाह रेलखंड पर स्थित वारंगल–हसनपर्ती रोड-काजीपेट स्टेशनों के मध्य प्री–नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से जबलपुर से रवाना होने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें जबलपुर-यशवंतपुर और जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस है।

इन ट्रेनों का रुट किया डायवर्ट

गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन को गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर लाया गया ।

गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन का अचानक मार्ग बदल दिया गया।

ये ट्रेनें रहेंगी कैसिंल (Indian Railway canceled train)

गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त

गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को निरस्त
गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2024 को निरस्त

गाड़ी संख्या 02121 मुदरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

Hindi News / Jabalpur / Train Cancel: जबलपुर मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल, संपर्कक्रांति का रूट बदला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.