script5 जनवरी से 60 दिन बंद रहेगी ये सड़क, 25 km लगाना होगा चक्कर | This road will remain closed for 60 days from January 5 | Patrika News
जबलपुर

5 जनवरी से 60 दिन बंद रहेगी ये सड़क, 25 km लगाना होगा चक्कर

Greater Ring Road के फेस 1 के तहत भटौली क्षेत्र में ब्रिज निर्माण और रेलवे ब्रिज में सुधार के लिए बरेला- मानेगांव मार्ग 5 जनवरी से 60 दिन तक बंद रहेगा।

जबलपुरDec 28, 2024 / 09:00 am

Avantika Pandey

Greater Ring Road
Route Diversion : ग्रेटर रिंग रोड के फेस 1 के तहत भटौली क्षेत्र में ब्रिज निर्माण और रेलवे ब्रिज में सुधार के लिए बरेला- मानेगांव मार्ग 5 जनवरी से 60 दिन तक बंद रहेगा। वाहनों को 25 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाकर जाना होगा। इसके आदेश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए।
ये भी पढें – Rain Alert In MP : एमपी के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने दी चेतावनी

इस रास्ते का करना होगा इस्तेमाल

इसके तहत (Route Diversion)रायपुर से मंडला होकर जबलपुर आने वाले वाहनों को मंडला से घंसौर से लखनादौन होकर नगर की ओर आना होगा। इसी तरह से रायपुर व मंडला से जबलपुर होकर कटनी जाने वाले वाहनों को मंडला से निवास से कुंडम, सिहोरा होते हुए कटनी जाना होगा।

इस वजह से बदली गई व्यवस्था

एनएचएआई(NHAI) के परियोजना अधिकारी अमृतलाल साहू ने बताया कि मार्ग को बंद करने के संबंध में मंडला कलेक्टर, एएसपी (यातायात)व आरटीओ से चर्चा की गई। नव वर्ष में लोग मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में आते हैं। इसलिए यातायात को 5 जनवरी से बदला गया है।

Hindi News / Jabalpur / 5 जनवरी से 60 दिन बंद रहेगी ये सड़क, 25 km लगाना होगा चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो