बेलखेड़ा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरादेही निवासी संतोष लोधी की दादी ने अपने सबसे छोटे बेटे को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। इसकी जानकारी संतोष की मां को हुई तो, उसने इसका विरोध किया। इस पर संतोष का मंझला चाचा बाराती वहां पहुंचा और संतोष की मां से अभद्रता से पेश आने लगा। इसके कुछ देर बाद संतोष लोधी (23) खेत से लौटा। उसके पास कुल्हाड़ी थी। मां को रोता देख उसने कारण पूछा, तो मां ने बताया कि बाराती ने उसके साथ अभद्रता की है।
ये भी पढ़ें: बोलते-बोलते ये क्या बोल गए MP के ये सांसद, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
यह सुनते ही संतोष आपा खो बैठा। वह बाराती के घर पहुंचा और चाची हल्की बाई के साथ गुस्से और अभद्रता से पेश आया। जिसका चाची ने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी संतोष ने चाची हल्की बाई पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक छह से सात वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग गया। हल्की बाई खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बाराती को फोन लगाया और संतोष द्वारा हल्की बाई की हत्या की बात बताई। यह सुनते ही बाराती लोधी पाटन से सीधे बेलखेड़ा थाने पहुंचा और मामले की एफआईआर दर्ज कराई।