जबलपुर

चाचा से बदला लेने पहुंचे युवक ने कुल्हाड़ी से चाची पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत

आरोपी युवक की मां से उसके चाचा ने अभद्रता की थी। आरोपी बदला लेने के लिए चाचा के घर पहुंच गया। यहां उसने चाचा के बजाय चाची पर ही कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार कर दिए।

जबलपुरNov 09, 2022 / 12:26 pm

shailendra tiwari

Crime News: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, अनुसंधान जारी

जबलपुर। बेलखेड़ा के ग्राम सुंदरादेही में सोमवार को एक युवक ने अपनी चाची पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक की मां से उसके चाचा ने अभद्रता की थी। आरोपी बदला लेने के लिए चाचा के घर पहुंच गया। यहां उसने चाचा के बजाय चाची पर ही कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार कर दिए। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बेलखेड़ा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरादेही निवासी संतोष लोधी की दादी ने अपने सबसे छोटे बेटे को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। इसकी जानकारी संतोष की मां को हुई तो, उसने इसका विरोध किया। इस पर संतोष का मंझला चाचा बाराती वहां पहुंचा और संतोष की मां से अभद्रता से पेश आने लगा। इसके कुछ देर बाद संतोष लोधी (23) खेत से लौटा। उसके पास कुल्हाड़ी थी। मां को रोता देख उसने कारण पूछा, तो मां ने बताया कि बाराती ने उसके साथ अभद्रता की है।

ये भी पढ़ें: Ex CM उमा भारती ने सलकनपुर पहाड़ी के नीचे गुजारी मंगलवार की रात, जिद सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: बोलते-बोलते ये क्या बोल गए MP के ये सांसद, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यह सुनते ही संतोष आपा खो बैठा। वह बाराती के घर पहुंचा और चाची हल्की बाई के साथ गुस्से और अभद्रता से पेश आया। जिसका चाची ने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी संतोष ने चाची हल्की बाई पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक छह से सात वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग गया। हल्की बाई खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बाराती को फोन लगाया और संतोष द्वारा हल्की बाई की हत्या की बात बताई। यह सुनते ही बाराती लोधी पाटन से सीधे बेलखेड़ा थाने पहुंचा और मामले की एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी देखें : Life Style सर्दियों में फॉलो करें छह ‘एस’ का ये मंत्र, दिल रहेगा दुरुस्त देखें Photo Gallery

ये भी पढ़ें: पत्नी को दोस्त की बाहों में देख पति ने की सुसाइड, फिर थाने पहुंचकर महिला बोली- मेरे साथ दुष्कर्म हुआ

Hindi News / Jabalpur / चाचा से बदला लेने पहुंचे युवक ने कुल्हाड़ी से चाची पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.