scriptवन विभाग की इस बीट में काटे जा रहे सागौन के बेसकीमती पेड़ | the sagwan tree are cutting in this beat of forest department | Patrika News
जबलपुर

वन विभाग की इस बीट में काटे जा रहे सागौन के बेसकीमती पेड़

वनपरिक्षेत्र सिहोरा के मझौली सर्किल जमुनिया बीट का मामला : वर्ष 2005-06 में वन विभाग ने कराया था पौधरोपण

जबलपुरOct 26, 2019 / 08:14 pm

sudarshan ahirwa

the sagwan tree are cutting in this beat of forest department

the sagwan tree are cutting in this beat of forest department

जबलपुर. मझौली. वनपरिक्षेत्र सिहोरा के मझौली सर्किल के अंतर्गत आने वाले जमुनिया बीट में लगे डेढ़ सौ से अधिक सागौन के पेड़ों को चोरी छिपे काट डाला गया। काटे गए पेड़ों के ठूंठ इसकी हकीकत बयां रहे हैं। बेसकीमती सागौन के पेड़ों के कत्लेआम में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। अब विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वनपरिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत मझौली सर्किल जमुनिया पी-14 बीट में वन विभाग ने वर्ष 2005-6 में 25 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण कराया था। पौधरोपण में यहां उच्च तकनीकी के बेसकीमती सागौन के पौधे लगाए गए थे। आठ से 10 वर्षों में यह पौधे पेड़ बनकर तैयार हो गए। लकड़ी माफिया की नजर इन पेड़ों पर पढ़ते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से धीरे-धीरे वृक्षों को काटकर चोरी करना शुरू कर दिया गया। प्लांटेशन के एरिया में लगे करीब डेढ़ सौ सागौन के पेड़ों को छह माह में काटकर चोरी कर लिया गया। जगह-जगह इन वृक्षों की ठूंठ इस बात पुष्टि कर रहे हैं कि किस तरीके से बेसकीमती सागौन के पेड़ों को काट डाला गया।

अधिकारी भी मान रहे
प्लांटेशन वाले एरिया में सागौन के पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग के डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड अमले की थी, लेकिन अमले की तैनाती होने के बावजूद पेड़ों को कैसे काट कर चोरी कर लिया गया। यह बात समझ से परे है। बिना मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर सागौन के पेड़ों को काटा जाना संभव नहीं है। विभागीय अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों को काट डाला गया है।

जमुनिया बीट में लगे सागौन के पेड़ों को काटने और चोरी के मामले की जांच कराई जा रही है। पेड़ों को चोरी छिपे काटने के मामले में यदि विभाग का कोई कर्मचारी शामिल है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रविंद्रमणि त्रिपाठी, डीएफओ, जबलपुर

Hindi News / Jabalpur / वन विभाग की इस बीट में काटे जा रहे सागौन के बेसकीमती पेड़

ट्रेंडिंग वीडियो