scriptIMD Alert: जबलपुर में बारिश का कहर, दो दर्जन इलाकों में 3 फ़ीट तक भरा पानी – देखें वीडियो | the next week days can cause havoc in mp | Patrika News
जबलपुर

IMD Alert: जबलपुर में बारिश का कहर, दो दर्जन इलाकों में 3 फ़ीट तक भरा पानी – देखें वीडियो

बारिश के आखिरी दौर में आठ घंटे की मूसलाधार बारिश से 20 से ज्यादा इलाकों में जलभराव हो गया। कई इलाकों में घरों में 3 फीट तक पानी भर गया। आलम यह था कि कई लोगों की रात घरों में भरा पानी उलीचते बीती।

जबलपुरSep 12, 2024 / 11:32 am

Lalit kostha

rain alert

IMD Alert: मूसलाधार ने मचाया हाहाकार, घरों में भरा पानी उलीचते बीती रात

शहर में दो दिन से हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन मंगलवार रात हुई झमाझम से शहर और उपनगरीय इलाके के लोग त्राहिमाम कर उठे। बारिश के आखिरी दौर में आठ घंटे की मूसलाधार बारिश से 20 से ज्यादा इलाकों में जलभराव हो गया। कई इलाकों में घरों में 3 फीट तक पानी भर गया। आलम यह था कि कई लोगों की रात घरों में भरा पानी उलीचते बीती।

IMD Alert: पुलिस कंट्रोल रूम में फोन घनघनाते रहे

वहीं बुधवार को मोहल्ले में पानी भरे होने के कारण लोग घरों में कैद रहे। पूरी रात नगर निगम कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन घनघनाते रहे। दो जर्जर भवन ढह गए। घमापुर, बेलबाग, रांझी, अधारताल समेत कई इलाकों में पुराने पेड़ टूट कर या उखड़कर गिर गए। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही। रिहायशी इलाकों की कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण चलने लायक नहीं बचीं। जहां अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना बेहतर समझा, वहीं कार्यालयों में भी उपस्थिति कम दिखी।
● 20 से अधिक इलाके पानी-पानी, घरों में कैद रहे लोग
● 2 जर्जर मकान ढहे
● कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़े, घंटों गुल रही बिजली

IMD Alert: 24 घंटे में 7.7 इंच बारिश, सीजन का कोटा पूरा

जिले में मानसूनी सिस्टम सक्रिय है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जबलपुर में घनघोर बारिश हुई। 24 घंटे में 7.7 इंच वर्षा दर्ज की गई। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बारिश का सिलसिला बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर जारी रहा। सीजन में औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

IMD Alert: एक माह से अधिक बाकी

बुधवार शाम तक सीजन में वर्षा का आंकडा 52.68 (1338.2मिमी) इंच पहुंच गया। यह जबलपुर में कुल औसत वर्षा के आंकड़े 1331 मिमी से अधिक है। अभी वर्षाकाल का एक माह से अधिक समय बाकी है।बारिश का मौसम जून के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर अक्टूबर के चौथे सप्ताह में समाप्त होता है।
IMD Alert

IMD Alert: जर्जर भवन ढहे, पंडाल में 2 फीट पानी

आगा चौक के पास रात एक बजे के लगभग एक खाली पड़ा जर्जर भवन ढह गया। आसपास मलबा का ढेर लग गया। इसी तरह से यादव कालोनी से रानीताल मार्ग में स्थित शशांक साहू का एक जर्जर भवन देर रात ढह गया। इसके कारण समीप स्थित मंदिर पहुंच मार्ग अवरुद्ध हो गया। कछपुरा गणेश नगर स्थित भगवान गणेश के पंडाल में रात 10.30 बजे के लगभग 2 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया। सूचना पर पहुंची निगम की टीम ने जल निकासी की व्यवस्था बनाई, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
https://www.facebook.com/PatrikaJabalpur/videos/1948051719045669

IMD Alert: इकाइयों में भरा पानी, लाखों की मशीन खराब

तेज बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्रोें में उद्योगपतियों को नुकसान उठाना पड़ा। रिछाई औद्योगिक क्षेत्र की कई इकाइयों में पानी भरने से मशीनें खराब हो गईं। बुधवार को उत्पादन नहीं हो सका। उद्योगपतियों का आरोप है कि नालियों की सफाई नहीं होने एवं गुणवत्ताविहीन निर्माण के कारण ऐसे हालात बने हैं। इससे कलपुर्ज़े, कच्चा माल व निर्मित सामग्री ख़राब हो गई।\

IMD Alert: अधोसंरचना कार्य के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए

महाकोशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी का कहना है कि जो मशीनरी और सामग्री खराब हुई है उससे उद्योगोंपतियों को करोड़ों की क्षति हुई है। मशीनों को सुधरवाने में व्यय के साथ ही समय भी लगेगा। उनका आरोप है कि उद्योग विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में अधोसंरचना कार्य के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए लेकिन पूरा ख़र्च व्यर्थ साबित हुआ। सड़क और ड्रेनेज सिस्टम में गड़बड़ी जाहिर हो गई। क्षेत्र के सभी उद्योगपतियों में आक्रोश है।

Hindi News / Jabalpur / IMD Alert: जबलपुर में बारिश का कहर, दो दर्जन इलाकों में 3 फ़ीट तक भरा पानी – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो