प्रदेश में वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2018 अक्टूबर में बिजली की मांग 25 प्रतिशत और नवंबर में 33 प्रतिशत अधिक मांग रही। पिछले वर्ष धनतेरस पर बिजली की मांग 12 हजार 439 मेगावॉट रही। जबकि वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 9 हजार 382 मेगावॉट रही। धनतेरस पर वर्ष 2018 में प्रदेश में 26.31 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की गई, जबकि 2017 में धनतेरस के दिन 20.77 करोड़ यूनिट की सप्लाई की गई थी।