मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में अंकपात क्षेत्र, मंगलनाथ रोड पर महर्षि सांदीपनि आश्रम है जहां परमाचार्य सांदीपनि मुनि से कृष्ण ने बलराम और सुदामा के साथ 14 विद्याएं और 64 कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया। इस आश्रम के स्थान पर बने मंदिर में मुनि सांदीपनि कृष्ण, बलराम और सुदामा को शिक्षा देते दिखायी दे रहे हैं। इसी स्थान पर सुदामा-कृष्ण की दोस्ती हुई थी।