जबलपुर के गौरीघाट रोड सुखसागर वैली में रहने वाले शर्मा परिवार के घर इन दिनों पालतू तोते के गायब होने की खबर पूरे शहर में फैल गई थी। यह तोता इसलिए भी चर्चित हो गया था, क्योंकि यह यूट्यूब देखने का बेहद शौकीन था। यह पूरी कालोनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। कुछ दिन पहले तोता पिंजरे से बाहर निकला फिर घर के बाहर कहीं चले गया। परिवार ने काफी खोजा, लेकिन वो नहीं मिला। शर्मा परिवार ने इस तोते को खोजकर लाने वालों के लिए ईनाम की भी घोषणा की थी।
सुखसागर वैली में जहां शर्मा परिवार रहता है, उसके पीछे जंगल है। माना जा रहा है कि वो जंगल में कहीं गुम गया होगा। तोते के मालिक रितेश शर्मा कहते हैं कि माता तोते का नाम मीनू है। करीब छह साल पहले रितेश तोते को घर लाए थे। रितेश कहते हैं कि मीनू हमारे लिए परिवार के सदस्य की ही तरह रहता थ। उसे मोबाइल पर यूट्यूब देखने का काफी शौक है। वह अपनी चोंच से मोबाइल की स्क्रीन में लॉक खोलकर यूट्यूब चला लेता था।
रितेश यह भी कहते हैं कि जब से यह तोता उड़ गया है, उसकी तलाश कर रहे हैं। घर के पीछे ही स्थित वन विभाग का जंगल है। वहां भी जाकर में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
रितेश कहते हैं कि तोते का नाम मीनू है। उसके लिए समाचार पत्र में विज्ञापन भी दिया है। यह तोता 23 नवंबर दोपहर तीन बजे से सुखसागर वैली गौरीघाट से लापता है। विज्ञापन में कहा गया है कि तोते का पता बताने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाएगा। पिछले डेढ़ साल पहले की इस घटना की चर्चा आज भी हो रही है।