scriptस्मार्ट मतदाता परिचय पत्र: 70 हजार के पास अभी भी नहीं हैं, अब तक नहीं लग पाईं रंगीन फोटो | Smart voter ID card: 70 thousand still do not have | Patrika News
जबलपुर

स्मार्ट मतदाता परिचय पत्र: 70 हजार के पास अभी भी नहीं हैं, अब तक नहीं लग पाईं रंगीन फोटो

स्मार्ट मतदाता परिचय पत्र: 70 हजार के पास अभी भी नहीं हैं, अब तक नहीं लग पाईं रंगीन फोटो
 

जबलपुरNov 13, 2022 / 10:46 am

Lalit kostha

Voter ID Card

Voter ID Card

जबलपुर. निर्वाचन कार्यालय का दावा है कि जिले में मतदाता परिचय पत्र अपडेट हो गए हैं। अब सबके पास स्मार्ट कार्ड हैं। रंगीन होने के साथ-साथ उसमें क्यूआर कोड सहित अन्य जानकारियां अंकित की गई हैं। हालांकि, कुल 17 लाख 64 हजार 165 मतदाताओं में 70 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनके पास अभी भी ब्लैक एंड वॉइट परिचय पत्र ही हैं। उनके कार्ड अभी तक अपडेट नहीं हुए हैं।

पुराने मतदाता परिचय पत्र को बदलकर मतदाताओं को अब रंगीन परिचय पत्र मिल रहे हैं। यह काम लम्बे समय से चल रहा है। फिर भी 70 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनके कार्ड अभी भी पुराने हैं। माना जा रहा है कि बीएलओ अब तक उन मतदाताओं तक नहीं पहुंचे।

72 हजार कार्ड अपडेट

बीच में निर्वाचन कार्यालय ने अभियान शुरू किया था। इस दौरान 72 हजार 238 श्वेत फोटो को रंगीन फोटो में अपडेट किया गया। 70 हजार कार्ड में लगी पुरानी फोटो को अपडेट किया जाना है। इस काम में तेजी लाने के लिए भी निर्वाचन कार्यालय ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं।

 

85 थर्ड जेंडर भी

जिले में ताजा आंकड़ों के अनुसार 17 लाख 64 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख सात हजार 66 है। महिला मतदाता 8 लाख 57 हजार 14 हैं। इनमें थर्ड जेंडर 85 हैं।

यह है प्रक्रिया

मतदाता के ब्लैंड एंड वॉइट परिचय पत्रों को बदला जाना है। इस सम्बंध में प्राथमिक काम बीएलओ को करना है। वह मतदाता से उनकी रंगीन फोटो लेकर उसे फॉर्म आठ के माध्यम से निर्वाचन आयोग के गरुड़ ऐप पर ऑनलाइन आवेदन भेजता है। उसकी स्वीकृति मिलने के 56 दिनों के भीतर कार्ड मतदाता के घर पर पहुंच जाता है। इसी प्रकार मतदाता खुद भी इसे अपडेट कर सकता है। वह वोटर हेल्प ऐप पर इसे अपडेट कर सकता है। एनवीएसपी पोर्टल पर भी यह काम पूरा हो सकता है।

Hindi News / Jabalpur / स्मार्ट मतदाता परिचय पत्र: 70 हजार के पास अभी भी नहीं हैं, अब तक नहीं लग पाईं रंगीन फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो