जबलपुर

कानून को ठेंगा दिखा रहा ये शहर, धड़ल्ले से बिक रहे सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल

कानून को ठेंगा दिखा रहा ये शहर, धड़ल्ले से बिक रहे सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल

जबलपुरDec 16, 2022 / 12:04 pm

Lalit kostha

single-use plastic ban

जबलपुर. शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी चल रही हैं और प्रतिदिन शराब दुकानों के बाहर प्रतिबंधित प्लास्टिक के डिस्पोजल और पानी के पाउच का ढेर लग रहा है। नगर निगम के सफाईकर्मी इन दुकानों के सामने रोज सफाई करते हैं। निगम प्रशासन इन शराब दुकानों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी अधूरी, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

प्रतिबंधित अमानक पॉलीथिन का उपयोग कम करने के भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अंक शामिल हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो शहर में अमानक पॉलिथिन का उत्पादन नहीं हो रहा है। ऐसे में रोजाना शराब दुकानों के आसपास प्रतिबंधित पॉलिथिन के डिस्पोजल कहां से आ रहे हैं। प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग रोकने के नाम पर प्रशासन की संयुक्त टीम छापामार कार्रवाई करती है। दो ट्रांसपोर्टरों के पास से बड़े पैमाने पर अमानक पॉलिथिन जब्त की गई थी। इसके बाद भी शराब दुकानों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

 

मदनमहल लिंक रोड : मदनमहल लिंक रोड पर स्थित शराब दुकान के सामने फ्लाईओवर की बेरीकेडिंग के आसपास और नाले में प्रतिदिन बड़ी तादात में प्लास्टिक के प्रतिबंधित डिस्पोजल का कचरा डाला जा रहा है। इससे नाला भी चोक हो गया है।

एलआईसी से शारदा चौक मार्ग : एलआईसी से शारदा चौक मुख्य मार्ग में स्थित शराब की दुकान के सामने प्रतिदिन शाम को प्लास्टिक डिस्पोजल का ढेर लग रहा है। प्रतिबंधित होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को ये डिस्पोजल कहां से मिल रही है, ये बड़ा सवाल है।

शराब दुकानों के आसपास प्रतिबंधित पॉलिथिन के डिस्पोजल पाए जाने को देखते हुए प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ छापामार कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ अविनाश करेरा, वैज्ञानिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

Hindi News / Jabalpur / कानून को ठेंगा दिखा रहा ये शहर, धड़ल्ले से बिक रहे सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.