आपको बता दें कि, गोलीबारी की ये वारदात शहर के तिलवारा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले चुंगीनाका का है। जानकारी के मुताबिक, युवक यहां दुकान लगाता था। 2 फरवरी को गाड़ी खड़ी करने की बात पर उसका पीड़ित दुकानदार से विवाद हो गया था। उस विवाद के दौरान भी आरोपियों ने दुकानदार के साथ मारपीट की थी। हालांकि, उस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए विवाद को शांत करवा दिया था। हालांकि, उस दौरान भी पीड़ित दुकानदार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लेकिन, पीड़ित का कहना है कि, केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की थी।
यह भी पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा पर निकली एमपी की बेटी, इस शहर में हुआ जोरदार स्वागत
CCTV में कैद हुई वारदात
हालांकि, बदमाश द्वारा दिकानदार को गोली मारने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहिंची पुलिस ने तत्काल घायल को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, गोलीकांड के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।