नवम्बर 2018 से फरवरी तक अकेले ही सम्पूर्ण नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक ने शनिवार को ‘पत्रिकाÓ से विशेष बातचीत में बताया कि मां नर्मदा की परिक्रमा के बाद वे उनसे दूर नहीं होना चाहतीं। ओंकारेश्वर से खम्भात खम्भात की खाड़ी, भरूच, जबलपुर, अमरकंटक, होशंगाबाद होते हुए दोनों तट की 3600 किमी परिक्रमा 108 दिन में करने के बाद उन्होंने नर्मदा तटों के प्राकृतिक सौंदर्य और जीवन दर्शन को अपने ढंग से देश-विदेश के लोगों तक पहुंचाने के लिए डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का निर्णय किया। फिल्म बनाने वाली टीम के छह लोग भी उनके साथ हैं। वे 11 ज्योतिर्लिंग, कैलाश धाम मानसरोवर, चार धाम, गोवर्धन और कामदगिरि की भी परिक्रमा कर चुकी हैं।
औषधीय खेती से दिया रोजगार
शिप्रा पाठक ने बताया कि उन्होंने अंग्रेजी माध्यम से परास्नातक की डिग्री लेने के बाद पुणे में टेलीकॉम कम्पनी में नौकरी की। फिर अपनी इवेंट कम्पनी बना ली। उन्होंने गांव में श्यामा तुलसी, एलोवेरा, लेमन ग्रास आदि औषधीय पौधों की खेती शुरू की और एक सैकड़ा से अधिक लोगों को रोजगार दिया। कम्पनी और खेती को छोड़ कर अब उन्होंने भक्ति पथ को अपनाया है।
बेटी के लिए खुलते हैं सबके द्वार
शिप्रा पाठक ने बताया कि अकेले नर्मदा परिक्रमा करना चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा शुरू की तो सभी ने उन्हें बेटी जैसा प्यार दिया। बेटों को भले ही हर कोई मदद न करें, लेकिन बेटियों के लिए सबके दरवाजे खुल जाते हैं।