scriptभारी भरकम वाहनों से चौपट हो गई ‘सर्विस लेन’ | 'Service Lane' destroyed by heavy vehicles | Patrika News
जबलपुर

भारी भरकम वाहनों से चौपट हो गई ‘सर्विस लेन’

रीवा-नागपुर हाइवे : उधड़ गई सडक़ सर्विस लेन, हो गए हैं गड्ढे

जबलपुरMar 30, 2022 / 11:16 am

manoj Verma

'Service Lane' destroyed by heavy vehicles

रीवा-नागपुर हाइवे : उधड़ गई सडक़ सर्विस लेन, हो गए हैं गड्ढे

जबलपुर. नागपुर-रीवा हाइवे में तीन जगहों पर बनाई गई सर्विस लेन भारी वाहनों के दबाव से चौपट हो गई है। आलम यह है कि इस सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सडक़ में बिछाई गई गिट्टियां दिखाई देने लगी है। इसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है, जिससे लगातार वाहनों के आने-जाने से क्षतिग्रस्त सडक़ में ब्लैक स्पॉट बनते जा रहे हैं।
नागपुर-रीवा हाइवे के खजरी खिरिया, कटंगी, पाटन और भेड़ाघाट के बीच सर्विस लाइन बनाई गई है। सर्विस लेन मुख्य सडक़ के दोनों ओर हैं। मुख्य सडक़ और सर्विस लेन के बीच में डिवाइडर बनाया गया है, जिसमें लोहे की ग्रिल भी है ताकि मुख्य मार्ग पर मवेशी आदि अवरोध पैदा न कर सके। लोगों के आने जाने के लिए ओवरब्रिज के किनारे से रास्ता दिया गया है ताकि वे पुल के नीचे से होकर आसानी से सडक़ पार कर सके।
सर्विस लेन पर भारी वाहनों का जमावड़ा
जानकारों का कहना है कि भेड़ाघाट, पाटन, कटंगी से लेकर खजरीखिरिया के बीच सर्विस लेन पर लोडेड भारी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। सडक़ पर वजन पडऩे की वजह से यह सडक़ एकांगी हो गई है। कुछ जगह पर सडक़ उखड़ गई है। इनमें से खजरीखिरिया और पाटन बायपास के बीच सर्विस लेन क्षतिग्रस्त होती जा रही है।
ये है हालत
सडक़ के धंस गए हैं किनारे
बीच में गड्ढे से निकल रही गिट्टी
एकांगी हो रही सडक़
डिवाइडर के टूटने का खतरा
– डम्परों की वजह से सडक़ चौपट हो रही है। डम्परों में भरी रेत पर पानी डाला जाता है, यह पानी सडक़ में भरता है, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो रही है। मामले में जिला प्रशासन से भी बातचीत की गई है।
सोमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नागपुर-रीवा हाइवे, एनएचएआइ

Hindi News / Jabalpur / भारी भरकम वाहनों से चौपट हो गई ‘सर्विस लेन’

ट्रेंडिंग वीडियो