scriptBIG Safety mistake:जावेद की फरारी के पीछे गहरी साजिश के मिले संकेत | Safety mistake-Signs of deep conspiracy behind Javed's absconding | Patrika News
जबलपुर

BIG Safety mistake:जावेद की फरारी के पीछे गहरी साजिश के मिले संकेत

-सुरक्षा में हुई गम्भीर चूक, मेडिकल प्रशासन ने कोरोना मरीजों की शिफ्टिंग की सूचना तक पुलिस प्रशासन को नहीं दी

जबलपुरApr 21, 2020 / 10:36 am

santosh singh

asp_amit_kumar.jpg

javed arested

जबलपुर। रासुका में निरूद्ध इंदौर के कोरोना पीडि़त पत्थरबाज जावेद की फरारी में गहरी साजिश के संकेत मिले हैं। उसकी फरारी की सूचना पुलिस को चार घंटे बाद दी गई। पुलिस अधिकारियों को भी भटकाने की कोशिश ये कहकर की गई कि जावेद ढाई बजे तक आइसोलेशन वार्ड में था। पुलिस अधिकारी दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में ही सिर खपाते रहे। इसी अवधि के फुटेज शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के भी खंगाले गए। देर रात सुबह 10 बजे का फुटेज खंगाला गया तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वाय, सुपरवाईजर और एक सुरक्षा गार्ड संदेह के घेरे में आए।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जावेद पीछे के रास्ते से निकला। जहां मेडिकल के सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी थी। हैरान की बात ये है कि वह जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच से निकला। ऐसे में कई लोगों के संक्रमित होने का भी अंदेशा व्यक्त की जा रही है। मेडिकल के कई हिस्सों में लगा सीसीटीवी फुटेज भी बंद मिला। पुलिस को उसके भागने की सूचना शाम 4.15 बजे दी गई थी। वह शाम 6.30 बजे ही नरसिंहपुर की सीमा में प्रवेश कर सुरतलाई थानाक्षेत्र के राजमार्ग पहुंच चुका था। यहां तक कि मदनपुर चेकपोस्ट पर पकड़े जाने पर उसने अपना नाम भी गलत बताकर भटकाने की कोशिश की थी, लेकिन कोटवार ने झूठ पकड़ लिया।
मेडिकल प्रशासन की चूक की जांच कर रहे एडीएम-
एसपी की तरफ से मेडिकल कॉलेज के डीन को 11 अप्रैल को एक पत्र लिखा गया था। जिसमें जावेद की सुरक्षा को लेकर लिखा गया था कि आईसोशलेन वार्ड में अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में उसे एक बंद कमरे में रखें। चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ जांच करने के बाद आवश्यक कमरे में ताला लगाकर चाबी आइसोलेशन वार्ड के बाहर पुलिस सुरक्षा गार्ड को दें। मगर यहां आइसोलेशन वार्ड से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के बावजूद पुलिस कर्मियों को सूचना नहीं दी। आइसोलेशन वार्ड में ताला भी नहीं लगाया। इस चूक की जांच एडीएम हर्ष दीक्षित कर रहे हैं।
मोबाइल में वीडियो देखने में व्यस्त आरक्षक होगा बर्खास्त
एसपी अमित सिंह के मुताबिक ड्यूटी के दौरान गम्भीर लापरवाही बरतने वाले आरक्षक राहुल देवड़ा को बर्खास्त किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में वह मोबाइल पर लगातार वीडियो देखेता हुआ मिला है। चारों पुलिस कर्मी आइसोलेशन वार्ड की बजाए नीचे के तल पर मौजूद थे। एसपी मामले में पहले ही देवड़ा सहित सूरज शर्मा, मुकेश कुमार, अखिलेश को निलम्बित करते हुए एफआईआर दर्ज करा चुके हैं।
पत्थरबाजी में हुआ था गिरफ्तार-
चिकित्सकों पर पत्थरबाजरी के चलते इंदौर से एनएसए में निरूद्ध जावेद (30) निवासी 436 बी, गली न. 10 चंदूवाला रोड़ थाना चंदन नगर को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध रखने के लिए नौ अप्रैल को भेजा गया था। सर्दी-खासी के चलते उसे विक्टोरिया में उसी दिन आइसोलेट कर दिया गया था। 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से उसे मेडिकल कालेज जबलपुर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

javed.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

अब सीसीटीवी की जद में रहेगा जावेद-
जावेद को आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद वहां सुरक्षा के तौर पर लाइन से 11 आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस की ओर से आइसोलेशन वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएजा रहे हैं। बाहर मॉनीटर पर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे नजर रखेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी भी मोबाइल पर इसे देख पाएंगे।
जावेद को बाइक से लिफ्ट देने का दावा करने वाले हुए कोरंटाइन-
जावेद की फरारी की खबर पढकऱ सिहोरा में निजी वाहन के चालक लखनादौन सिवनी निवासी रॉकी मस्करान सोमवार को सामने आया। बताया कि बरगी से दोस्त राजेश के साथ जबलपुर आते समय रास्ते में जावेद जैसा दिखने वाला व्यक्ति ने लिफ्ट लिया था। वह अंधमूक बाईपास पर उतर गया था। यहां उसे रिसीव करने सिहोरा से रंजीत धुर्वे और मदनमोहन ठाकुर आए थे। उनकी बाइक से वह सिहोरा गया और रात में सभी साथ में सोए भी थे। एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक चारों को सिहोरा एसडीएम के आदेश पर विक्टोरिया में आइसोलेट करा दिया गया है।
पकडऩे वाली टीम को 11-11 हजार रुपए का इनाम-
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने बताया कि जावेद की गिरफ्तारी में शामिल वन रक्षक प्रिंस, बसंत शमा, कमलेश पटेल, घनश्याम, प्रेम नारायण, अभिषेक सोनी, राघवेंद्र ठाकुर, भीष्म शाह, मुकेश चढ़ार और कोटवार उदयभान के बेटे को 11-11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। आईजी भगवत सिंह चौहान के मुताबिक डीजीपी की तरफ से घोषित 50 हजार का इनाम भी इसी टीम को मिलेगा।

Hindi News / Jabalpur / BIG Safety mistake:जावेद की फरारी के पीछे गहरी साजिश के मिले संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो