अब सीसीटीवी की जद में रहेगा जावेद-
जावेद को आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद वहां सुरक्षा के तौर पर लाइन से 11 आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस की ओर से आइसोलेशन वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएजा रहे हैं। बाहर मॉनीटर पर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे नजर रखेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी भी मोबाइल पर इसे देख पाएंगे।
जावेद को बाइक से लिफ्ट देने का दावा करने वाले हुए कोरंटाइन-
जावेद की फरारी की खबर पढकऱ सिहोरा में निजी वाहन के चालक लखनादौन सिवनी निवासी रॉकी मस्करान सोमवार को सामने आया। बताया कि बरगी से दोस्त राजेश के साथ जबलपुर आते समय रास्ते में जावेद जैसा दिखने वाला व्यक्ति ने लिफ्ट लिया था। वह अंधमूक बाईपास पर उतर गया था। यहां उसे रिसीव करने सिहोरा से रंजीत धुर्वे और मदनमोहन ठाकुर आए थे। उनकी बाइक से वह सिहोरा गया और रात में सभी साथ में सोए भी थे। एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक चारों को सिहोरा एसडीएम के आदेश पर विक्टोरिया में आइसोलेट करा दिया गया है।
पकडऩे वाली टीम को 11-11 हजार रुपए का इनाम-
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने बताया कि जावेद की गिरफ्तारी में शामिल वन रक्षक प्रिंस, बसंत शमा, कमलेश पटेल, घनश्याम, प्रेम नारायण, अभिषेक सोनी, राघवेंद्र ठाकुर, भीष्म शाह, मुकेश चढ़ार और कोटवार उदयभान के बेटे को 11-11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। आईजी भगवत सिंह चौहान के मुताबिक डीजीपी की तरफ से घोषित 50 हजार का इनाम भी इसी टीम को मिलेगा।