RDVV red zone : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में रेड जोन में आ गया है। निराकरण में देरी से मामलों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि विश्वविद्यालय के तहत 182 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। अधिकांश शिकायतें छात्रों और कर्मचारियों से जुड़ी हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की गई समीक्षा के बाद सीएम हेल्पलाइन की बढ़ती पेंडेसी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को वार्निंग जारी की गई है।
RDVV red zone : बीएड विभाग के सर्वाधिक मामले
रादुविवि के कई विभागों में कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसमें सर्वाधिक मामले बीएड विभाग से जुडे हैं। छात्रों द्वारा मार्कशीट रुकी होने, डिग्री तैयार न होने से जुडी शिकायतें हुई हैं। करीब 50 से अधिक मामलों में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी तरह मेधावी योजना का लाभ न मिलने को लेकर छात्र परेशान हैं। 20 छात्रों ने शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। परीक्षा परिणाम से अंसतुष्ट करीब 30 छात्रों ने भी शिकायतें की हैं। इसके अलावा स्थापना, गोपनीय,एससी-एसटी, माइग्रेशन आदि विभाग की 10 से 15 के बीच शिकायतें शामिल हैं।
सीएम हेल्पलाइन मामले में प्रदेश के दो विश्वविद्यालय टॉप पर हैं जहां कोई भी मामला लंबित नहीं है। इनमें राजा शंकरशाह विवि छिंदवाडा एवं अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा शामिल है। इन दोनों विश्वविद्यालय में कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। जबकि देवी अहिल्याबाई विवि, जीवीजी विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला विवि के 100 के अंदर मामले हैं।
RDVV red zone : प्रशासनिक स्तर पर बिगड़ी व्यवस्थाएं
रादुविवि के प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं बिगड़ी होने के कारण यह मामला जटिल होता जा रहा है। विवि में कर्मचारियों की राजनीति और गुटबाजी हावी है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जवाबदेही न लिए जाने के कारण विभागों में लगातार मामले लंबित हो रहे हैं। रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार से लेकर असिस्टेंट रजिस्ट्रार स्तर पर सर्वाधिक शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं। इससे छात्रों में असंतोष और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जो विश्वविद्यालय की छवि को भी प्रभावित कर रहा है।
RDVV red zone : सीएम हेल्पलाइन मामले को लेकर सभी विभागों की बैठक बुलवाई जा रही है। विभाग प्रमुखों को संज्ञान में लेकर ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है।