गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक संदिग्ध आतंकी घुसने की खबर आ रही है। इसके बाद राज्य की पुलिस ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी की है और उसकी तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक डीजीपी बीएस सिद्धू ने कहा कि राज्य में कुछ संदिग्धों के देखे जाने की खबर मिली है। इसके बाद में राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। संदिग्धों को तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 26 जनवरी के मौके पर आतंकियों द्वारा हमला किए जाने की साजिश का खुलासा हुआ है।
इसके बाद से पूरे देश में हाई-अलर्ट जारी करके सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कहा गया था। हाई-अलर्ट पर अमल करते हुए देश के सभी बड़े शहरों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई थी।
Hindi News / 71 Years 71 Stories / गणतंत्र दिवस पर देहरादून में घुसा संदिग्ध, अलर्ट जारी