बता दें कि जबलपुर में पीएम मोदी पहली बार चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे। वे रोड शो करेंगे और उनके समर्थन में वोट मांगेंगे। इस सीट पर 1996 से बीजेपी ही काबिज है। एमपी में पहले चरण में 6 लोकसभा सीट जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी तथा छिंदवाड़ा में चुनाव होने हैं। लेकिन नया चेहरा होने के कारण भाजपा इस लोक सभा सीट पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
पीएम का रोड शो जबलपुर के फुहारा से लेकर मिलौनागंज तक होगा। रोड शो रूट का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रदेश सहप्रभारी सतीश उपाध्याय ने निरीक्षण किया। पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि हर बूथ तक संदेश पहुंचे कि पीएम से राम-राम कहने जरूर आएं। रोड शो के पूरे रूट पर सजावट की गई। भीड़ आगे न आ पाए इसलिए बैरिकेड लगाए।