जबलपुर

Ghat Festival में पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर का शो कैंसिल, दर्शकों ने कर दी तोड़ फोड़

Ghat Festival : शहर में आयोजित घाट फेस्टिबल में गुरुवार को अचानक शो रद्द किए जाने से दर्शक भडक़ गए। हंगामा बढ़ता देख दो थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तोड़-फोड़ पर आमादा भीड़ को शांत कराया।

जबलपुरJan 24, 2025 / 11:23 am

Lalit kostha

Ghat Festival

Ghat Festival : शहर में आयोजित घाट फेस्टिबल में गुरुवार को अचानक शो रद्द किए जाने से दर्शक भडक़ गए। हंगामा बढ़ता देख दो थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तोड़-फोड़ पर आमादा भीड़ को शांत कराया। लोग फिल्म एक्टर व राइटर पीयूष मिश्रा व गुत्थी के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर के शो में नहीं पहुंचने से नाराज हो गए थे। उधर, आयोजकों के नहीं मिलने से गुस्सा बढ़ गया।
Ghat Festival

Ghat Festival : घाट फेस्टिबल के तीसरे जमकर हंगामा

जानकारी के अनुसार लम्हेटा घाट बायपास के समीप गढ़ा स्टेशन के सामने स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित घाट फेस्टिबल के तीसरे दिन गुरुवार को प्रख्यात फिल्म अभिनेता पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की प्रस्तुति होनी थी। यह कलाकार जबलपुर पहुंचे भी थे लेकिन शाम को शो में नहीं गए। बताया गया है कि वे आयोजन स्थल की व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं थे।
Ghat Festival

Ghat Festival : सोशल साइट पर शो को रद्द करने का ऐलान

सुनील ग्रोवर की ओर से तो कोई मैसेज नहीं किया गया। लेकिन पीयूष मिश्रा ने सोशल साइट पर शो को रद्द करने का ऐलान कर सनसनी फैला दी। यह पता चलते ही लोगों का गुस्सा फट पड़ा। पैसे देकर टिकट खरीदने वाले दर्शक खासे नाराज हुए और हंगामा खड़ा कर दिया। कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ की भी कोशिश की। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट और तिलवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशितजनों को समझाइश देते हुए शांत कराया।
Ghat Festival

Ghat Festival : पीयूष ने यह लिखा

कलाकार पीयूष मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखकर सूचना दी कि हमारे प्रयासों के बावजूद, आयोजक अंतिम समय तक भी तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सके। जिसके बाद उन्होंने अपनी तरफ से शो कैंसिल करने की घोषणा कर दी थी। घाट फेस्टिवल में पहुंचे दर्शकों द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि शाम 6 बजे शो शुरू होने वाला था जिसके लिए वह समय के पहले वहां पर पहुंच चुके थे,परंतु वहां पर ढाई घंटे तक यहां तक किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हो रही है और स्टेज की लाइट वगैरह भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा आयोजकों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना या घोषणा नहीं की है।

Ghat Festival : इनका कहना है

कलाकार नहीं पहुंचे, आयोजक भाग गए। कार्यक्रम नहीं हुआ जिसके चलते दर्शकों में आक्रोश बढ़ गया। हंगामा, तोडफ़ोड़ की सूचना पर पुलिस पहुंच गई आक्रोशित लोगों को समझाइश दी।

Hindi News / Jabalpur / Ghat Festival में पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर का शो कैंसिल, दर्शकों ने कर दी तोड़ फोड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.