मानटाउन थाना पुलिस ने जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले में रामराज मीणा निवासी गंभीरा हाल खैरदा को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
क्या था मामला
थाना पुलिस ने बताया कि परिवादी बलीग अहमद निवासी ठठेरा कुंड शहर ने इस संबंध में आरोपित रामराज मीणा एवं उसकी पत्नी मौसमी मीणा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि परिवादी ने आरोपित से खैरदा में एक जमीन का सौदा एक करोड़ पांच लाख रुपए में किया था।
इसके बदले में परिवादी ने आरोपित को 53 लाख 50 हजार रुपए दे दिए, लेकिन जब रजिस्ट्री कराने को कहा तो उसने रजिस्ट्री नहीं कराई। वहीं जमीन भी सरिता पत्नी श्यामसुंदर के नाम होना पाया गया। वहीं सौदे के नाम पर दी गई राशि भी नहीं लौटाई। पुलिस ने आरोपित को थाने पर ही पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया। मामले में दूसरी आरोपित मौसमी मीणा न्यायालय के आदेश पर अग्रिम जमानत पर है।
Hindi News / Jaipur / धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार