scriptयहां महिलाओं पर शराबी कसते हैंं फब्तियां | people demand to close wine shop | Patrika News
जबलपुर

यहां महिलाओं पर शराबी कसते हैंं फब्तियां

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में लोगों ने की शराब दुकान बंद करने की मांग, संपत्ति, राजस्व व अवैध उत्खनन की शिकायत

जबलपुरMar 01, 2016 / 11:33 pm

neeraj mishra


जबलपुर। अधारताल संजय नगर पावर हाउस के समीप स्थित शराब दुकान हटाने की मांग अब मुखर होने लगी है। मंगलवार को बड़ी संख्या में इलाके के लोग कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचे और बताया कि अंग्रेजी शराब दुकान के समीप असामाजिक लोगों का जमावड़ा रहता है। वे महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। बच्चों से अभद्रता करते हैं। इलाके के गजेन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्टर एसएन रूपला को बताया कि शराब दुकान के अहाते की आड़ में सट्टा, जुआ का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। इस कारण क्षेत्रीयजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल एकेडमी ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग के स्टाफ ने भी शराब दुकान को हटाने की मांग की। जेईएसईएम हाई स्कूल के स्टाफ ने भी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

100 डंपर रेत का अवैध स्टॉक
सरसवां गांव के लोगों ने रहवासी बस्ती के बीचोंबीच 100 डंपर से ज्यादा रेत का अवैध स्टॉक किए जाने की जनसुनवाई में शिकायत की और रेत को जब्त करने की मांगी गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव रेत माफिया का अड्डा बन गया है। दिनभर यहां रेत से भरे वाहनों की धमाचौकड़ी रहती है और कभी भी यहां हादसा हो सकता है।

रिकॉर्ड दुरुस्त करने मांग रहे रिश्वत
गोहलपुर इलाके में स्थित जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जनसुनवाई में पहुंची। मान सरोवर कॉलोनी निवासी कमलेश कोष्टा ने आरोप लगाया कि रिकॉर्ड अपडेट कराने के लिए उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एसडीएम गोलहरपुर को निर्देशित किया।

Hindi News / Jabalpur / यहां महिलाओं पर शराबी कसते हैंं फब्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो