patrika news : स्कूल में पत्रिका रक्षा कवच की क्लास
patrika news : बच्चों में जागरूकता इसलिए जरूरी
प्राचार्य ने बताया, कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ा। आज भी बच्चे मोबाइल से पढ़ते हैं। ऐसे में उन्हें साइबर ठगों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। बच्चों को जागरूक कर उन्हें संकल्प दिला रहे हैं कि वे परिवार के सदस्यों को इसके खतरे और पत्रिका रक्षा कवच के बारे में बताएं।patrika news : बच्चों को ऐसी ट्रेनिंग
● अपनी व दोस्तों की फोटो एडिट कर वायरल न करें।● मोबाइल पर आने वाले लिंक और विज्ञापन से बचें।
● ये विज्ञापन ठगी की पहली सीढ़ी है।
● मोबाइल में ऑनलाइन गेम में हम जानकारी साझा करते हैं, इससे बचें।