जबलपुर के एथलीट अभय सिंह ने ऐसा ही कर दिखाया। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाली गाजियाबाद की एथलीट सिमरन शर्मा के लिए अभय गाइड के रूप में आंख बने और हमकदम भी।
सिमरन को अभय का साथ ऐसा भाया कि उन्होंने 200 मीटर रेस को 24.75 सेकंड में नापकर इतिहास रच दिया। सिमरन रेस में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बन गईं।
सिमरन ने जन्म के कुछ दिन बाद आंखों की रोशनी खो दी थी। हौसले के दम पर गाजियाबाद के गांव से पैरालंपिक का सफर तय किया। सिमरन के सामने गाइड की चुनौती थी। उनके लिए एथलेटिक्स में नेशनल रेकॉर्ड होल्डर अभय सिंह आगे आए। पहले वे 100 मीटर रेस में सिमरन के लिए साथ दौड़े, सफल नहीं हुए। फिर 200 मीटर टी12 रेस में हिस्सा लेने का फैसला लिया और सफल रहे।