आपको बता दें कि, जबलपुर शहर के एक इलाके में कई महिलाएं एक सिरफिरे साइबर अपराधी से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि, आरोपी पीड़ित महिलाओं के रिश्तेदारों के साथ उनकी अश्लील फोटोशॉप्ड तस्वीरें वायरल कर रहा है। काफी समय तक इस तरह की शर्मिंदिगी झेल चुकी पीड़ित महिलाओं ने अब पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- पहली बार बिना पढ़े-लिखों को नौकरी, जाने कितनी मिलेगी सैलरी
महिलाओं ने लगाई मदद की गुहार
खास बात ये है कि, ये शर्मनाक घटना एक ही मोहल्ले की कई महिलाओं के साथ घट रही है। सिर्फ इसी मोहल्ले की महिलाओं के सोशल मीडिया पर अपलोड तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें बनाई गई हैं। अब ये पीड़ित महिलाएं पुलिस के सामने रोते-बिलखते हुए मदद की गुहार लगा रही हैं। जबलपुर पुलिस ने महिलाओं को भरोसा दिलाया है कि, आरोपी भले ही कितना ही शातिर हो, उसे जल्द ही पकड़कर रहेंगे।
आत्महत्या करने की नौबत आ पहुंची
पीड़ित महिलाएं जबलपुर के एडिशनल एसपी के दफ्तर में पहुंचकर रोती-बिलखती नजर आईं। महिलाओं का कहना है कि, वो इतनी परेशान आ चुकी हैं कि, अब उनकी जीने की भी कोई इच्छा नहीं रही है। अब वो कोई गलत कदम भी उठा सकती हैं। दरअसल, शहर के एक इलाके में बीते कुछ दिनों से एक सिरफिरा महिलाओं की तस्वीर को फोटोशॉप करके उनके ही रिश्तेदारों के साथ एडिट कर वायरल कर रहा है। इनमें पीड़ित महिलाओं की तस्वीर उन्हीं के जेठ, ससुर, पड़ोसियों या अन्य रिश्तेदारों के साथ आपत्तिजनक रूप से लगाकर वायरल कर रहा है। इसमें कई अश्लील तस्वीरें भी हैं, जिन्हें फोटोशॉप से बनाया गया है।
कई महिलाएं पीड़ित
पहले ये पीड़िताएं अपनी शिकायत लेकर जबलपुर में स्थित अपने थाने पहुंची थीं, लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपी द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की जाती रहीं, ऐसे में ये बेबस महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची हैं।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का एक इलाका ऐसा, जहां 7 महीनों में हुईं गैंगरेप की 6 वारदातें, इंसाफ का इंतजार
वायरल होती तस्वीरों के बारे में मिलने जुलने वाले बताते हैं- पीड़िताएं
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि, उन्होंने कई बार जिस सोशल मीडिया की आईडी से फोटो वायरल होती है, उसे ब्लॉक भी कर दिया, बावजूद इसके कई बर उनके मलने जुलने वाले या कोई रिस्तेदर उन्हें फोन करके बताते हैं कि, उनकी तस्वीरें दूसरे अकाउंट पर वायरल हो रही हैं। आए दिन इस तरह की शर्मिंदगी से जूझ पाना अब इन पीड़ित महिलाओं के लिए असंभव सा हो गया है।
आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एडिशनल एसपी ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही इस मामले को सायबर सेल को सौंप दिया है। साथ ही, जल्द से जल्द इस सिरफिरे सायबर आरोपी की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, यह एक गंभीर अपराध है, इसमें आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। फिलहाल, सायबर टीम ने जांच शुरु कर दी है।