scriptनर्सिंग कॉलेज घोटाला: 169 कॉलेजों की दोबारा सीबीआई जांच, सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार | Nursing college scam 169 colleges cbi investigation against | Patrika News
जबलपुर

नर्सिंग कॉलेज घोटाला: 169 कॉलेजों की दोबारा सीबीआई जांच, सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

नर्सिंग कॉलेज घोटाला: 169 कॉलेजों की दोबारा सीबीआई जांच, सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

जबलपुरJun 15, 2024 / 12:38 pm

Lalit kostha

mp nursing college scam
जबलपुर. नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में लिप्त सीबीआइ जांच में सूटेबल घोषित किए गए 169 कॉलेजों की दोबारा सीबीआइ जांच के मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम को कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ ने मौखिक रूप से यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि हर कोई यह प्रदर्शित करना चाहता है कि यह नर्सिंग कॉलेज सामान्य रूप से काम कर रहे थे, लेकिन यह सच नहीं है।
mp nursing college scam
गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रहे सीबीआइ के अधिकारियों की घूसखोरी सामने आने के बाद उनके द्वारा क्लीनचिट देकर 169 कॉलेजों को सूटेबल घोषित किए जाने की रिपोर्ट सवालों के घेरे में आ गई थी। यह भी सामने आया कि बिना मापदंड पूरा करने वाले कॉलेजों को भी सूटेबल बता दिया गया। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 30 मई को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सूटेबल घोषित कॉलेजों को सीबीआइ की नई टीम से दोबारा जांच के आदेश दिए गए थे।
mp nursing college scam
कोर्ट ने जांच संबंधित जिलों के न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में करने और वीडियोग्राफी कराने के भी आदेश दिए थे। इसे नर्सिंग कॉलेज संचालकों में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए आदेश निरस्त करने की मांग की थी। यह भी दावा किया गया था कि उनके कॉलेज में कमियां नहीं हैं, रिपोर्ट सही है। सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ इससे सहमत नहीं हुई और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के दोबारा सीबीआइ जांच के आदेश पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। हालांकि स्पष्ट किया गया कि यह आदेश संबंधित पक्षों को लंबित कार्यवाही में उच्च न्यायालय के समक्ष सभी प्रासंगिक मुद्दों को उठाने से नहीं रोकेगा।

Hindi News / Jabalpur / नर्सिंग कॉलेज घोटाला: 169 कॉलेजों की दोबारा सीबीआई जांच, सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो