scriptbreast cancer : अब सोनोग्राफी से पता चलेगा प्रारंभिक स्तन कैंसर, पढ़ें पूरी खबर | breast cancer: Sonography will now detect early breast cancer, read the full news | Patrika News
जबलपुर

breast cancer : अब सोनोग्राफी से पता चलेगा प्रारंभिक स्तन कैंसर, पढ़ें पूरी खबर

मेडिकल कॉलेज के स्तन रोग विशेषज्ञों व शोधकर्ताओं की यह रीसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र यूरोपियन जर्नल ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ में प्रकाशित हुआ है।

जबलपुरOct 04, 2024 / 11:55 am

Lalit kostha

Plastic and Paper Packaging May Increase Breast Cancer Risk

Plastic and Paper Packaging May Increase Breast Cancer Risk

breast cancer : स्तन में दर्द होने पर सोनोग्राफी से प्रारंभिक स्तर पर ही स्तन कैंसर का पता लगाया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज के स्तन रोग विशेषज्ञों व शोधकर्ताओं की यह रीसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र यूरोपियन जर्नल ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ में प्रकाशित हुआ है।
breast cancer
breast cancer

breast cancer : दो रिसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र में प्रकाशित

मेडिकल कॉलेज के स्तन थायरॉइड और एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार यादव ने बताया कि रिसर्च में पाया गया कि ओपीडी में प्रतिशत आने वाली महिलाओं में 50 प्रतिशत मरीज स्तन में दर्द की समस्या से पीड़ित होती हैं। सामान्यत:स्तन में दर्द का कारण हार्मोन्स में बदलाव होता है। लेकिन प्रारंभिक दौर में सोनोग्राफी करा ली जाए तो स्तन कैंसर का शुरुआत में ही पता लग जाता है।

breast cancer : सर्जरी के बाद उस दर्द से राहत दिलाने में सफल

सर्जरी के बाद ट्यूब डालने की जरूरत नहीं- मेडिकल कॉलेज की दूसरा रीसर्च अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र द ट्रॉपिकल डॉक्टर में प्रकाशित हुआ है। इस रिसर्च से डॉ.यादव व उनकी टीम महिलाओं को स्तन कैंसर की सर्जरी के बाद उस दर्द से राहत दिलाने में सफल रहे हैं, जो सर्जरी के बाद होता है।
breast cancer

breast cancer : किया जाता है स्प्रे

डॉक्टरों के अनुसार अब स्तन की सर्जरी के बाद स्तन में ट्यूब की जगह ट्रेनेक्सैमिक एसिड और इंजेक्शन जाइलोकेशन प्लस एपिनेफ्रिन का स्प्रे किया जाता है। इन शोध में डॉ. संजय कुमार यादव के साथ प्रोफेसर डॉ. पवन अग्रवाल, प्रोफ्रेसर डॉ. धनंजय शर्मा, रेडियोलॉजी की डॉ. शिवांगी तोमर व प्रोफेसर डॉ. रेखा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Hindi News / Jabalpur / breast cancer : अब सोनोग्राफी से पता चलेगा प्रारंभिक स्तन कैंसर, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो