scriptअब इस रूट पर भी दौड़ेगी तेजस, यात्रियों को मिलेगी लक्जरी सुविधाएं | Now Tejas will run on this route, passengers will get luxury facilitie | Patrika News
जबलपुर

अब इस रूट पर भी दौड़ेगी तेजस, यात्रियों को मिलेगी लक्जरी सुविधाएं

इटारसी जबलपुर इलाहाबाद रूट पर दौड़ेगी प्रायवेट ट्रेन तेजसजनवरी में इस रूट के लिए आयोजित होगी निविदा

जबलपुरDec 29, 2019 / 06:26 pm

virendra rajak

tejas.jpg
जबलपुर, दिल्ली लखनऊ रूट पर चलने वाली पहली प्रायवेट ट्रेन तेजस की तरह ही जल्द इटारसी जबलपुर इलाहाबाद रूट पर भी तेजस दौड़ेगी। इसके संकेत मिलने लगे है। जानकारी के अनुसार तीन प्रायवेट टे्रनों को इस रूट पर दौड़ाया जा सकता है। जनवरी में इस रूट के लिए निविदा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद ट्रेनों के परिचालन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार प्रायवेट ट्रेने चलाने के लिए रेलवे ने देशभर के 100 रेल मार्गो का चयन किया है। जिसमें 150 प्रायवेट ट्रेने चलाने की तैयारी की जा रही है। इसमें इटारसी जबलपुर इलाहाबाद रूट भी शामिल है।
इन रूटों पर ट्रेने दौड़ाने की तैयारी
रेलवे द्वारा मुंबई वाराणसी व्हाया जबलपुर इटारसी, मुंबई पुणे व्हाया जबलपुर इटारसी, सूरत वाराणसी व्हाया जबलपुर इटारसी, मुंबई लखनऊ, मुंबई नागपुर, नागपुर पुणे, सिकंदराबाद विशाखापट्टनम, पटना बेंगलुरु, पुणे पटना, चेन्नई कोयंबटूर, चैन्नई सिकंदराबाद, सूरत वाराणसी तथा भुवनेश्वर कोलकाता रूट शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली से पटना, इलाहाबाद, अमृतसर, चंडीगढ़, कटरा, गोरखपुरए छपरा तथा भागलपुर का भी चयन किया गया है।
अधिक यात्री करते हैं यात्रा
जानकारी के अनुसार इटारसी और जबलपुर से होकर वाराणसी और पटना से मुंबई, सूरत एवं पुणे जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। इसके चलते आईआरसीटीसी ने इस मार्ग पर भी प्रायवेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाया है।
सभी रूट महानगर के हैं
इन मार्गों के चयन में वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर अधिक ध्यान दिया गया हैण् 100 मार्गों में से 35 नई दिल्ली से कनेक्ट हैं। जबकि 26 मुंबई से, 12 कोलकाता से, 11 चेन्नई से तथा आठ बेंगलुरु से कनेक्ट किए गए हैं। इसके अलावा गैर महानगर मार्गों में गोरखपुर लखनऊ, कोटा जयपुर, चंडीगढ़ लखनऊ, विशाखापट्टनम तिरुपति तथा नागपुर पुणे शामिल है।
इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने का इंतजार
जानकारी के अनुसार प्रायवेट ट्रेन चलाने के लिए मार्ग पूरी तरह से विद्युतीकृकत होना जरूरी है। इटारसी इलाहाबाद रूट में जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत कटनी सतना रेल खंड में विद्युतीकरण बाकी है, जिसका काम तेजी से चल रहा है। रेलवे बोर्ड ने इसे मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके पूरा होते ही प्रायवेट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / अब इस रूट पर भी दौड़ेगी तेजस, यात्रियों को मिलेगी लक्जरी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो