ये विषय किए गए शामिल
जानकारों के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा चिनिहत किए गए 12 विषयों में बिजनिस स्टडी, ज्योगरफी, ङ्क्षहदी, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कम्पयूटर साइंस, इंफारमेटिक्स प्रेक्टिस ओल्ड, इंफारमेटिक्स प्रेक्टिस न्यू, इंफारमेंशन टैक्नोलॉजी एवं बायो टैक्नोलाजी शामिल है। कहा गया है कि विश्वविद्यालयो, कॉलेजों में छात्रों की प्रवेश प्रकिया मेरिट सूची के आधार होती है।
9वीं 11 वीं में कोई प्रमोशन नही
सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 9वीं एवं 11वीं में कोइ भी जनरल प्रमोशन नहीं होगा। यदि कोई भी इक्का दुक्का एग्जाम शेष बचे हैं तो उसे ऑनलाइन या फिर ऑफ लाइन किया जाएगा इयके बाद उनका प्रमोशन किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद इसकी परीक्षाएं कराएं इसकी स्कूलों को छूट दी गई है। यह निर्णय स्कूलों को लेना होगा। सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को इस दिशा में अवगत कराया जा रहा है।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है 10 दसवीं नार्थ ईस्ट आर दिल्ली को छोड़कर कोई एग्जाम कंडक्ट नहीं होगा। इसके मेन के एग्जाम हो चुके थे लेकिन अब आप्शनल के पेपर नहीं लिए जाएंगे।
-डॉ.राजेश चंदेल, सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई बोड