रिसॉर्ट के कमरे में मिली थी लाश
बता दें कि मंगलवार दोपहर को तिलवारा स्थित एक रिसॉर्ट के कमरे में लड़की की रजाई में लिपटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। लड़की का गला और कलाई कटी हुई थी और जिस युवक के साथ वो होटल में रुकी थी वो गायब था। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो होटल में लगे सीसीटीवी में लड़की व लड़का आते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं रिसॉर्ट में कमरा लेने के लिए लड़की ने राखी मिश्रा व लड़के ने अभिजीत पाटीदार नाम की आईडी जमा की थी। पुलिस के आधार कार्ड में लिखे पते पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि जो आधार कार्ड युवती ने होटल में दिया था वो दूसरी लड़की का था। अब जांच में पता चला है कि मृतका का नाम शिल्पा झारिया है जो कि एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और जबलपुर के पास के ही एक गांव की रहने वाली है।
होटल के कमरे में मिली लड़की की बिना कपड़ों की लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी
कमरे में मिली शराब की बोतलें
जिस कमरे में शिल्पा की लाश मिली थी उसी कमरे से पुलिस को शराब की दो बोतलें भी मिली हैं जिनमें से एक खाली है व दूसरी आधी भरी हुई है। कमरे की तलाशी में दो ब्लेड भी पलंग के पास पड़े मिले हैं आशंका है कि इन्हीं से लड़की की कलाई व गला काटा गया है। फिलहाल पुलिस रिसॉर्ट में लगे CCTV कैमरों की फुटेज लेकर लड़की के साथ आए युवक को तलाश रही है। युवक ने रिसॉर्ट में जो आईडी जमा कराई, उसके मुताबिक वह गुजरात का रहने वाला है, उसकी लास्ट लोकेशन देवास में मिली है।