scriptरिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा | New update Case of girl body found in Jabalpur resort room | Patrika News
जबलपुर

रिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा

रिसॉर्ट में जिस युवती की हत्या हुई उसकी पहचान हुई…जबलपुर के पास के गांव की रहने वाली थी युवती

जबलपुरNov 09, 2022 / 09:17 pm

Shailendra Sharma

jabalpur_1.jpg

जबलपुर. जबलपुर के एक रिसॉर्ट के कमरे में लड़की की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक युवती की पहचान कर ली है। मृतक युवती जबलपुर के पास के ही गांव की रहने वाली थी और उसका नाम शिल्पा झारिया था। शुरुआती तफ्तीश में ये भी पता चला है कि शिल्पा एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। जिसने राखी मिश्रा नाम की दूसरी लड़की का आधार कार्ड दिखाकर रिसॉर्ट में कमरा बुक किया था। वहीं जिस लड़के के साथ वो होटल में आई थी फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है।

 

रिसॉर्ट के कमरे में मिली थी लाश
बता दें कि मंगलवार दोपहर को तिलवारा स्थित एक रिसॉर्ट के कमरे में लड़की की रजाई में लिपटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। लड़की का गला और कलाई कटी हुई थी और जिस युवक के साथ वो होटल में रुकी थी वो गायब था। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो होटल में लगे सीसीटीवी में लड़की व लड़का आते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं रिसॉर्ट में कमरा लेने के लिए लड़की ने राखी मिश्रा व लड़के ने अभिजीत पाटीदार नाम की आईडी जमा की थी। पुलिस के आधार कार्ड में लिखे पते पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि जो आधार कार्ड युवती ने होटल में दिया था वो दूसरी लड़की का था। अब जांच में पता चला है कि मृतका का नाम शिल्पा झारिया है जो कि एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और जबलपुर के पास के ही एक गांव की रहने वाली है।

 

यह भी पढ़ें

होटल के कमरे में मिली लड़की की बिना कपड़ों की लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी



कमरे में मिली शराब की बोतलें
जिस कमरे में शिल्पा की लाश मिली थी उसी कमरे से पुलिस को शराब की दो बोतलें भी मिली हैं जिनमें से एक खाली है व दूसरी आधी भरी हुई है। कमरे की तलाशी में दो ब्लेड भी पलंग के पास पड़े मिले हैं आशंका है कि इन्हीं से लड़की की कलाई व गला काटा गया है। फिलहाल पुलिस रिसॉर्ट में लगे CCTV कैमरों की फुटेज लेकर लड़की के साथ आए युवक को तलाश रही है। युवक ने रिसॉर्ट में जो आईडी जमा कराई, उसके मुताबिक वह गुजरात का रहने वाला है, उसकी लास्ट लोकेशन देवास में मिली है।

Hindi News / Jabalpur / रिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा

ट्रेंडिंग वीडियो