बजट पर नजर : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए इन मार्गों पर फ्लाईओवर का निर्माण आवश्यक
शास्त्रीब्रिज, घमापुर-रद्दी चौकी फ्लाईओवर का इंतजार
146 करोड़ निर्माण लागत
24 मीटर चौड़ाई
1838 मीटर लंबाई
240 मीटर का पोर्टल फे्रम मॉडल रोड पर
210 मीटर का पोर्टल फे्रम मेडिकल छोर पर
35 पियर पाइल फाउंडेशन पर
जाम से मुक्ति दिलाने फ्लाईओवर निर्माण जरूरी
शास्त्रीब्रिज में छोटी लाइन चौराहा छोर और ब्लूम चौक छोर दोनों ओर से बॉटल नेक बनता है। ऐसे में तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना के जाम से निजात पाने के लिए डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण ही विकल्प है। वहीं गोरखपुर तिराहा पर यातायात का जबर्दस्त दबाव रहता है। राहगीरों को सिग्नल के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सदर पम्प हाउस से कटंगा तिराहा तक फ्लाईओवर का निर्माण कारगर हो सकता है। इसी तरह से घमापुर से रद्दी चौकी के बीच मार्ग पर भी रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। इससे निपटने के लिए भी फ्लाईओवर निर्माण की मांग लगातार उठ रही है। इस मांग पर समय पर ध्यान भी दिया जाना चाहिए।
भेजा गया है प्रस्ताव
आइएसबीटी से क टंगी मार्ग व पाटन मार्ग 1 किमी का फ्लाईओवर
नए सिरे से फिर तैयार हो रहा है प्रस्ताव
घमापुर से रद्दी चौकी फ्लाईओवर
पीडब्लूडी की ओर से निर्माण के लिए तीन बार भेजा जा चुका है प्रस्ताव
तैयार हो रहा है प्रस्ताव
ग्वारीघाट से गुरुद्वारा छोर तक पुल निर्माण
इनका कहना है…
शहर के व्यस्ततम मार्गों में यातायात का दबाव कम हो इसके लिए फ्लाईओवर के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। साथ ही ग्वारीघाट में नर्मदा पर पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने सर्वे की प्रक्रिया होना है।
– नरेन्द्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री, पीडब्लूडी, ब्रिज डिवीजन