Navratri special : आज से मैहर स्टेशन पर 14 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
शारदेय नवरात्र मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 14 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर गुरुवार से 17 अक्टूबर तक पांच मिनट का अस्थायी हाल्ट दिया गया है। इनमें एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी, चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड, कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर, दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या केंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-बनारस-पुणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
Navratri special : जबलपुर से होकर चलेगी एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के मध्य एक तरफा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशन से होकर गुजरेगी। स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को एलटीटी स्टेशन से 16:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:45 बजे भुसावल, 08:20 बजे जबलपुर, 10:05 पर कटनी, सतना 11:50 बजे होकर गुजरेगी। तीसरे दिन सुबह 07:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
Navratri special : रीवा इतवारी के चार ट्रिप निरस्त
नागपुर मंडल में पुलों के अनुरक्षण कार्य के चलते रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को चार ट्रिप को निरस्त किया गया है। ट्रेन इतवारी से 4, 5, 7 व 9 अक्टूबर और वापसी में रीवा से 3, 4, 6 व आठ 8 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
Hindi News / Jabalpur / Navratri special : नवरात्र में इस सिद्ध देवी दरबार में रुकेंगी 28 ट्रेनें, पहले दिन से ही पहुंचने लगे हजारों यात्री