देश में नवरात्रि का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। गुजरात में नवरात्रि के अवसर डांडिया नाइट और गरबा रास देखने मिलता है। यंग गल्र्स इसके लिए बहुत पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। वैसे मॉर्डन होने के बावजूद डांडिया रास में ट्रेडिशनल लुक ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके सुंदर ड्रेस का होना बहुत जरूरी है। साथ ही मेकअप, हेयरस्टाइल अच्छा होना जरूरी है।
डांडिया रास में हमेशा ट्रेडिशनल या पारंपरिक लुक सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है। जिसमें आप अलग-अलग डिजाइन के लहंगे और चोली पहन सकती हैं। लेकिन डांडियां में घंटों तक डांस करना होता है ऐसे में आप कंफर्टेबल और लाइट वेट लहंगा चुनना सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। आप कॉटन के लहंगा, नेट का लहंगा, एम्ब्रॉयडरी लहंगा ट्राई कर सकती हैं।
हैवी लहंगा ठीक नहीं
नवरात्रि के लएि शॉपिंग करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि लहंगा हैवी न हो, क्योंकि लगातार डांस करने में यह आपको अनकंफर्ट फील करा सकता है। यदि लहंगा नहीं जम रहा है तो आप अनारकली सूट पहन लें, वो ज्यादा अच्छा रहेगा। जिससे आप बिना किसी परेशानी के डांडियां को इंज्वॉय कर पायेगीं।
एथनिक लुक बेहतर
डांडिया रास और गरबा खेलने के लिए लड़किया एथनिक लुक कर सकती हैं। गुजराती ट्रेडिशनल लुक सबसे अच्छा रहेगा या मारवाड़ी लुक भी उपर्युक्त रहेगा। इसमें लहंगा-चोली के साथ एथनिक ज्वैलरी भी केयर कर सकती हैं। ये लुक आपको सबसे अलग दिखाएगा। अगर आप डांडियां पर बिना रुके खुलकर डांस करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप ऐसी ड्रेस का चुनाव करें, जो पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ आपके फेस्टिव लुक को बरकरार रखें। ऐसे में आप इंडियन और वेस्टर्न लुक को मिक्स करके फ्यूजन लुक यानि कॉटन कुर्ती विद जींस को पहन सकती हैं।