टॉप टेन शहरों में हुआ था चयन
केन्द्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान नर्चरिंग नेबरहुड चैलेन्ज के अंतर्गत जबलपुर शहर का चयन देश के टॉप 10 शहरों में हुआ था। जिसका उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों के लिए ऐसे स्थानों को चयन कर विकसित करना था। इसी के अंतर्गत नगर किड्स प्ले मास्टर प्लान बनाया जाना है। इससे बच्चों का व्यक्तित्व विकास भी होगा। बैठक में निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, सहायक आयुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला, आलोक शुक्ला व स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल थे।