मझौली ब्लॉक के ग्राम बरगी के घुटेही जलाशय और गोसलपुर के बरनू जलाशय से होकर निकली इन नदियों में कभी साल भर पानी रहता था। दोनों नदियों से आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव की फसल की सिंचाइ की जाती थी। घुटेही जलाशय से निकलनेवाली दुगानी नदी में झिर भी थी, खुद के जलस्रोत इसे पानी से भरपूर रखते थे। यदि जलाशय में पानी नहीं भी रहता था तो भी दुगानी ग्रामीणों को हमेशा पानी उपलब्ध कराती थी। दुगानी में पानी रहने के कारण इसके किनारों पर रहनेवालों को मवेशियों के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ा। पर अब हाल बेहद खराब हो गए हैं। नदी पूरी तरह सूख चुकी है और सूखी जमीन पर किसानों ने कब्जा कर फसल बो दी है। नदीं की जमीन पर गेहूं, सरसों की फसल उगाई जा रही है। बरनू जलाशय से भी निकलने वाली नदी के भी यही हाल हैं। इसका नजारा तो खेत जैसे दिखने लगा है। इस नदी में भी फसल बोना शुरू हो गया है जिसके चलते सहायक नदियां विलुप्त होने की कगार पर आ चुकीं है।
समतल हो गयी नदियांइन नदियों के सूखने के बाद परेशानी बढ़ गयी है। ग्रामीण सुरेंद्र पटेल बताते हैं कि इन नदियों में कभी साल भर पानी रहता था, लेकिन लंबे अरसे से इनकी ओर
ध्यान ही नहीं दिया गया। अब मिट्टी से भर जाने के बाद ये नदियां समतल हो गई हैं। एक अन्य ग्रामीण दीपनारायण चौधरी कहते हैं कि जिन नदियों से कभी हम अपनी प्यास बुझाते थे, जिनमें प्राकृतिक जल स्त्रोत्र थे, उनका यूं सूख जाना चिंताजनक है। ग्रामीण बताते हैं कि इन दोनों नदियों की गहराई कहीं-कहीं तो10 फीट के करीब थी। ग्रामीणों ने इन नदियों को पुनर्जीवित करने की कोशिश की भी बात कही।