script10 हजार वर्षों का कठिन तप, महारूपवती और रहस्यात्मक है ये नदी | Namami Devi Narmada yatra, Holy River Narmada, Amarkantak | Patrika News
जबलपुर

10 हजार वर्षों का कठिन तप, महारूपवती और रहस्यात्मक है ये नदी

मां नर्मदा ने जन्म के उपरांत ही अपने आलौकिक सौंदर्य से ऐसी लीलाएं की, जिन्होंने भगवान शंकर और पार्वती को भी चकित कर दिया।

जबलपुरDec 10, 2016 / 03:13 pm

Abha Sen

narmada

narmada

जबलपुर। कहते हैं मां नर्मदा ने जन्म के उपरांत ही अपने आलौकिक सौंदर्य से ऐसी लीलाएं की, जिन्होंने भगवान शंकर और पार्वती को भी चकित कर दिया। नर्मदा, समूचे विश्व में दिव्य व रहस्यमयी नदी है, इसकी महिमा का वर्णन चारों वेदों की व्याख्या में विष्णु के अवतार वेदव्यास जी ने स्कन्द पुराण के रेवाखंड़ में किया है।

इस नदी का प्राकट्य ही, विष्णु द्वारा अवतारों में किए राक्षस-वध के प्रायश्चित के लिए अमरकण्टक ( जिला शहडोल, मध्यप्रदेश जबलपुर-बिलासपुर रेल लाइन-उडिसा मध्यप्रदेश की सीमा पर ) के मेकल पर्वत पर भगवान शंकर द्वारा 12 वर्ष की दिव्य कन्या के रूप में किया गया।


महारूपवती होने के कारण विष्णु आदि देवताओं ने इस कन्या का नामकरण नर्मदा किया। इस दिव्य कन्या नर्मदा ने उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर काशी के पंचकोशी क्षेत्र में 10,000 दिव्य वर्षों तक तपस्या करके प्रभु शिव से ऐसे वरदान प्राप्त किये जो कि अन्य किसी नदी और तीर्थ के पास नहीं है।

narmada

शास्त्रों के अनुसार सभी देवता, ऋ़षि मुनि, गणेश, कार्तिकेय, राम, लक्ष्मण, हनुमान आदि ने नर्मदा तट पर ही तपस्या करके सिद्धियां प्राप्त की। दिव्य नदी नर्मदा के दक्षिण तट पर सूर्य द्वारा तपस्या करके आदित्येश्वर तीर्थ स्थापित है। नर्मदा नदी भारत में विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के पूर्वी संधिस्थल पर मध्यप्रदेश के अमरकंटक नामक स्थान से निकलती है।

Hindi News / Jabalpur / 10 हजार वर्षों का कठिन तप, महारूपवती और रहस्यात्मक है ये नदी

ट्रेंडिंग वीडियो