पुलिस को मिला लेटर
सिविल लाइन टीआई ने बताया कि 22 साल की छात्रा ऑफ वेटरनरी साइंस कॉलेज की फर्स्ट ईयर स्टूडेंट है। छात्रा शुक्रवार की सुबह लेटर लिखकर फरार हो गई। उसमें साफतौर पर लिखा हुआ था कि I Am Going To Die… मम्मी पापा आपसे बहुत प्यार करती हूं… लेकिन आपको फेस नहीं कर सकती। इसके अलावा लेटर में और भी कुछ बातें लिखी हुई थी।
सीसीटीवी की मदद से मिले कई अहम सुराग
जब सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो उसमें पता चला कि छात्रा हॉस्टल से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर निकली है। इसके बाद वह जबलपुर स्टेशन के सीसीटीवी में भोपाल की ओर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुई थी। काफी देर के छात्रा का फोन एक्टिव हुआ। वह व्हाट्एसएप पर अपनी दोस्त से बातचीत कर रही थी। ट्रेन से उतरते ही छात्रा को जीआरपी और आरपीएफ ने पकड़ लिया।