scriptएमपी के बड़े अफसर का फोन हैक, खाते से उड़ गए लाखों रुपए | mp news Phone of senior officer hacked lakhs of rupees withdrawn from his account | Patrika News
जबलपुर

एमपी के बड़े अफसर का फोन हैक, खाते से उड़ गए लाखों रुपए

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पीएचई विभाग में कार्यरत सहायक यंत्री का फोन हैक हो गया। जिसके चलते उसके खाते से लाखों रुपए उड़ गए।

जबलपुरOct 06, 2024 / 03:14 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हैकरों ने सहायक यंत्री का मोबाइल हैक कर लाखों रुपए खाते में उड़ा दिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीएचई विभाग में कार्यरत सहायक यंत्री दीपक खरे का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अधारताल शाखा में है। यह खाता उनके मोबाइल नंबर से लिंक है। शुक्रवार की सुबह किसी अनजान व्यक्ति ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। जिसके बाद मोबाइल पर आने वाले ओटीपी उस व्यक्ति के पास पहुंच रहे थे। इस बाद हैकर ने उस ओटीपी की मदद से उनके खाते से एक लाख रुपए पार कर दिए। सहायक यंत्री को तब जाकर पता चला। जब पैसे कटने का मैसेज फोन पर आया।


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज


बैंक जाकर सहायक यंत्री ने पता किया तो जानकारी लगी कि किसी अनजान व्यक्ति ने खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए हैं। इस मामले की शिकायत गोराबाजार थाने में कराई गई है। जहां आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के बड़े अफसर का फोन हैक, खाते से उड़ गए लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो