नहाते वक्त वीडियो बनाकर किया वायरल
मामला शहर के आधारताल थाना इलाके का है जहां रहने वाली दोनों युवतियां निशा-नेहा (बदले हुए नाम) आपस में सहेली हैं। निशा ने पुलिस को बताया है कि वो नेहा के साथ कुछ दिन पहले एक स्वीमिंग पूल में नहाने गई थी। वहां पर नेहा ने उसके शॉर्ट कपड़ों में वीडियो बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने लगी। उसने रोका तो नेहा नहीं मानी और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर कई जगह वायरल कर दिए।
पापा की परियों में चले चाकू
नेहा के द्वारा वीडियो वायरल करने से दुखी निशा ने उसे मिलने के लिए कठौंदा तालाब के पास बुलाया। जैसे ही नेहा वहां पहुंची तो निशा ने उससे वीडियो वायरल करने को लेकर विवाद किया और इसी दौरान चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। इसी बीच नेहा ने भी चाकू निकाल लिया और निशा पर हमला कर दिया। इस तरह से दोनों युवतियां चाकू लगने से घायल हुई हैं जिनमें से एक को 20 टांके आए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों से ही बयान लिए जा रहे हैं। बयान के आधार पर जांच की जाएगी।