अभिनेता नीतीश भारद्वाज की दोनों बेटियों का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सम्मान होना है। इसके लिए उन्हें इंग्लेंड जाना है। उनके पासपोर्ट की तारीख 16 जनवरी को खत्म हो रही है, जिसके कारण वे नवीनीकरण करवा रहीं थीं। इस पर पिता नीतीश भारद्वाज ने आपत्ति लगा दी जिसके बाद पासपोर्ट अधिकारी ने रिन्यू करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली दोनों बेटियों ने पिता की आपत्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उनकी मां स्मिता ने बेटियों की ओर से याचिका लगाई। बुधवार को केस की सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने पिता नीतीश भारद्वाज की आपत्ति निरस्त करते हुए भोपाल के पासपोर्ट प्राधिकरण को दोनों बहनों के पासपोर्ट एक सप्ताह में रिन्यू करने के निर्देश दिए।
नीतीश भारद्वाज ने बेटियों के दस्तावेजों पर सवाल उठाए थे। जस्टिस विनय सराफ ने कहा कि पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि विदेश यात्रा एक मौलिक अधिकार है।