scriptएमपी के कर्मचारियों की जबर्दस्त चाहत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलनेवाली बड़ी सुविधा मांगी | MP employees demanded facilities given to President and Prime Minister | Patrika News
जबलपुर

एमपी के कर्मचारियों की जबर्दस्त चाहत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलनेवाली बड़ी सुविधा मांगी

MP employees demanded facilities given to President and Prime Minister मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की चाहतें बड़ी हैं।

जबलपुरOct 02, 2024 / 06:03 pm

deepak deewan

MP employees demanded facilities given to President and Prime Minister

MP employees demanded facilities given to President and Prime Minister

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की चाहतें बड़ी हैं। वे देश के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलनेवाली सुविधा मांग रहे हैं। इसके लिए कर्मचारी अधिकारी आंदोलन की राह पर भी निकल पड़े हैं। जबलपुर में सैंकड़ों कर्मचारियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पद यात्रा निकाली और साफ शब्दों में कहा कि जो ओपीएस OPS, देश के पीएम PM, प्रेेसिडेंट को मिलती हैं, वही हमें भी चाहिए। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
जबलपुर में कर्मचारियों ने ओपीएस OPS के समर्थन और एनपीएस NPS के विरोध में पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए। गोल बाजार से शुरु हुआ मार्च घंटाघर तक निकाला गया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि हमें यूपीएस UPS और एनपीएस NPS का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल न होने तक आंदोलन जारी रहने की भी चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें : एमपी में दर्दनाक हादसा, 7 लोग डूबे, सगी बहनें, मामा-भांजा, मौसी-भांजी की मौत से पसरा मातम

मार्च में शामिल सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने एक स्वर से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जो ओपीएस OPS पीएम PM, राष्ट्रपति और केंद्रीय सरकारी कर्मचरियों को मिल रहा है, वही हमें भी चाहिए। जब तक हमारी यह मांग पूरी न हो जाए, आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए अब दिल्ली में भी शंखनाद किया जाएगा।
गौरतलब है कि 24 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद JCM सदस्यों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग के बाद एनपीएस NPS के स्थान पर यूनीफाइड पेंशन स्कीम यानि यूपीएस UPS की घोषणा की गई थी। केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। सभी कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन के अंतर्गत देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना हमारा संवैधानिक अधिकार है, जो भारत सरकार पेंशन अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रदान की गई थी।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के कर्मचारियों की जबर्दस्त चाहत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलनेवाली बड़ी सुविधा मांगी

ट्रेंडिंग वीडियो